10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्रावणी मेला क्षेत्र में प्लास्टिक रहेगा बैन, उपयोग करने पर होगी कार्रवाई, भरना पड़ेगा जुर्माना

मुख्य सचिव ने कहा कि श्रावणी मेला क्षेत्र में प्लास्टिक के उपयोग पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा. इसका उल्लंघन किए जाने पर तत्काल आर्थिक रूप से दोषियों को दंडित किया जायेगा. जब्ती की कार्रवाई भी होगी.

भागलपुर: बिहार के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने सोमवार को श्रावणी मेला की प्रशासनिक स्तर से की गयी तैयारी की समीक्षा की. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई बैठक में बांका, भागलपुर व मुंगेर के अलावा मुजफ्फरपुर, वैशाली, बेगूसराय, जमुई आदि जिलों के अधिकारी शामिल हुए. मुख्य सचिव ने कहा कि श्रावणी मेला क्षेत्र में प्लास्टिक के उपयोग पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा. इसका उल्लंघन किए जाने पर तत्काल आर्थिक रूप से दोषियों को दंडित किया जायेगा. जब्ती की कार्रवाई भी होगी. इस पर भागलपुर के जिलाधिकारी ने सदर एसडीओ व सुलतानगंज नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को उक्त निर्देश का अनुपालन कराने को कहा.

डीएम ने अब तक की तैयारी की जानकारी दी

बैठक में भागलपुर के डीएम ने सुलतानगंज में अब तक की गयी तैयारी की जानकारी दी. मेला क्षेत्र में चापाकलों में से लगभग 222 चापाकल पूर्णतः कार्यशील कर दिये गये हैं. शेष लगभग 35 चापाकलों को दुरुस्त किया जा रहा है. 367 अस्थायी व 165 स्थायी शौचालय की सफाई हो चुकी है. 30 अतिरिक्त कमोड युक्त शौचालय की व्यवस्था की जा रही है. 20 वाटर प्यूरीफायर मशीन 10 चिह्नित क्षेत्रों में लगायी जायेंगी. अजगैवीनाथ मंदिर में स्वतंत्र जलापूर्ति की व्यवस्था भी की जायेगी. पांच स्थलों पर ओवरहेड स्प्रींकलर भी लगाये जायेंगे.

Also Read: किशनगंज में मेंची नदी पर बन रहा पुल क्यों धंसा? NHAI की टीम लगा रही पता, जल्द होगा खुलासा
म्यूजिकल फाउंटेन की होगी व्यवस्था

सीढ़ी घाट पर म्यूजिकल फाउंटेन की व्यवस्था रहेगी. 10 टैंकर व दो वाटर एटीएम की व्यवस्था भी की जायेगी. मेला क्षेत्र को सेक्टर में विभाजित कर प्रतिदिन जलापूर्ति और शौचालय की सफाई व्यवस्था की मॉनिटरिंग के लिए टीम गठित की गयी है. निर्देश दिया गया कि मेला क्षेत्र में चापाकलों को पीएचइडी की टीम निरंतर कार्यशील रखेंगे. जलापूर्ति संबंधी समस्या संज्ञान में आने पर त्वरित कार्रवाई करेंगे.

बैरिकेडिंग व जियो बैग डालने का काम चल रहा

जानकारी दी गयी की बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल द्वारा गंगा घाट पर बैरिकेडिंग व जियो बैग डालने का काम चला रहा है. एनएच के कार्यपालक अभियंता को 30 जून तक दोगच्छी से अकबरनगर तक रोड निर्माण कार्य पूरा करने का निर्देश दिया गया. मेला क्षेत्र में 11 अस्थायी चिकित्सा शिविर, एक मोबाइल मेडिकल टीम, 11 एम्बुलेंस व पर्याप्त संख्या में डॉक्टरों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. चार अतिरिक्त एम्बुलेंस व 35 अतिरिक्त डॉक्टरों की मेला क्षेत्र में प्रतिनियुक्ति के लिए विभाग से अनुरोध किया गया है. सुलतानगंज नगर परिषद द्वारा नाला उड़ाही का कार्य अंतिम चरण में है. मेला क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट को ठीक करा दिया गया है.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel