10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. अब नये साल से पहले शादी की शुभ तिथि नहीं, 29 जनवरी से फिर से गूंजेगी शहनाई

इस साल अब शादी-विवाह की शुभ तिथि नहीं है. ऐसे में अब नये साल में 29 जनवरी को फिर शहनाई की गूंज व बैंड-बाजे की धुन सुन सकेंगे.

इस साल अब शादी-विवाह की शुभ तिथि नहीं है. ऐसे में अब नये साल में 29 जनवरी को फिर शहनाई की गूंज व बैंड-बाजे की धुन सुन सकेंगे. 16 दिसंबर से 14 जनवरी तक खरमास है. शास्त्र के अनुसार शुक्र ग्रह के अस्त होने से शहनाइयों की गूंज रविवार से थम जायेगी. 16 दिसंबर से 14 जनवरी तक खरमास है. पंडित समीर मिश्रा ने बताया कि 16 दिसंबर को दोपहर 1:24 बजे सूर्य धनु राशि में प्रवेश होगा. सूर्य के धनु राशि में जाने से खरमास प्रारंभ हो जायेगा. नये साल में 14 जनवरी को रात्रि 9:19 बजे सूर्य का मकर राशि में प्रवेश होते ही खरमास का समापन होगा. इस दिन संक्रांति पूरे दिन रहेगा. खरमास में शुभ मांगलिक आयोजन नहीं होंगे. पंडित शंकर मिश्रा ने बताया कि बनारसी पंचांग के अनुसार सात दिसंबर से तीन फरवरी तक विवाह के शुभ लगन मुहूर्त नहीं हैं. खरमास के नौ दिन पहले ही लगन खत्म हो जायेंगे. 55 दिन बाद ही मांगलिक कार्य शुरू होंगे. साल में छह माह होते हैं मांगलिक कार्य वहीं पंडित आनंद मिश्रा ने बताया कि मिथिला पंचांग के अनुसार जनवरी में एक दिन 29 जनवरी को शुभ लगन है. इस साल छह दिसंबर तक लगन है. इसके बाद पौषमास भी शुरू हो जायेगा. शुक्र 11 दिसंबर से एक फरवरी तक अस्त रहेंगे. इसके बाद चार फरवरी से वैवाहिक व मांगलिक कार्य शुरू हो जायेंगे. उन्होंने बताया कि ज्योतिषीय गणना के अनुसार साल के 12 महीनों में छह माह शुभ और मांगलिक कार्य होते हैं. बिना मुहूर्त के किये गये कार्य में बाधाएं आती हैं. अगले साल लगन का शुभ मुहूर्त बनारसी पंचांग के अनुसार फरवरी: चार, पांच, छह, सात, आठ, 10, 11, 12, 13, 14, 15, 19, 20, 21, 24, 25, 26 मार्च: दो, चार, पांच, छह, सात, आठ, नौ, 10, 11, 12, 13, 14 मिथिला पंचांग के अनुसार जनवरी: 29 फरवरी: पांच, छह, आठ, 15, 19, 20, 22, 25, 26 मार्च : चार, नौ, 11, 13

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel