बिहार के शेखपुरा जिले के बरबीघा थाना क्षेत्र के नारायणपुर स्थित एनएच-82 पर एक बार फिर से रफ्तार का कहर देखने को मिला जहां रविवार को एक सड़क हादसे में तेज रफ्तार हाइवा ने ऑटो में टक्कर मार दी, जिससे ऑटो के परखच्चे उड़ गए. बताया जा रहा है की हादसे में मृत व्यक्ति बरबीघा प्रखंड के धरसेनी गांव का रहने वाला है.
घटनास्थल पर हुई 2 लोगों की मौत
हादसे के दौरान ऑटो में सवार 2 लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती कराया गया है. जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद एक को चिंताजनक स्थिति में पावापुरी मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया है.
गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर दिया
वहीं इस घटना से गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर दिया है और मुआवजे की मांग कर रहे है. घटनास्थल पर पथराव की सूचना भी प्राप्त हो रही है. साथ की घटनास्थल पर मौजूद हाइवा को आग के हवाले कर दिया है जिसके बाद वो धु-धु कर जलने लगी. बताया जा रहा है की सभी लोग ऑटो में सवार होकर हावड़ा गया एक्सप्रेस ट्रेन को पकड़ने जा रहे थे इसी बीच रास्ते में सभी हादसे का शिकार हो गए. इस घटना के बाद स्थानिय लोग में काफी ज्यादा आक्रोश है.
घटनास्थल पर पुलिस की तैनाती
स्थानीय लोगों में व्याप्त गुस्सा और हिंसा को देखते हुए घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस जवान को तैनात किया गया है. इसके साथ ही वहां मौजूद लोगों को समझाने बुझाने का लगातार प्रयास भी किया जा रहा है. लेकिन पुलिस अभी तक भीड़ को नियंत्रित करने में सफल नहीं हो पाई है. स्थानीय लोगों द्वारा डीएम व एसपी को घटनास्थल पर बुलाने की मांग की जा रही है.