बरबीघा (शेखपुरा) : नगर पंचायत द्वारा रिक्शा एवं ठेला चालकों के 15 दिनों से जारी आंदोलन के बाद टैक्स मुक्ति की घोषणा के बाद रविवार को आंदोलनकारियों के द्वारा विजय जुलूस निकाला गया. आंदोलन का श्रेय आम आदमी पार्टी के द्वारा लिए जाने के प्रयास में पार्टी के संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के संयोजक धर्म उदय कुमार भी विजय जुलूस का नेतृत्व करते हुए दिखे.
धर्म उदय कुमार ने अपनी पार्टी समर्थित आंदोलन में शामिल रिक्शा एवं ठेला चालकों की ओर से कहा कि उनकी पार्टी गरीबों और मजलूमों की आवाज बन कर हमेशा संघर्ष करती रही है. इसी प्रकार से आने वाले समय में इंदिरा आवास,बीपीएल में गड़बड़ी, राशन-केराेसिन वितरण, बिजली विभाग की अनियमितता, नली-गली की समस्या आदि के लिए उनका संघर्ष जारी रहेगा. विजय जुलूस में दर्जनों रिक्शा एवं ठेला चालकों द्वारा क्षेत्र का परिभ्रमण करते हुए डॉक्टर श्रीकृष्ण सिंह चौक पर पहुंच कर बिहार केसरी को माल्यार्पण किया गया.