अधूरी सड़क को जल्द पूरा करने का निर्देश
Advertisement
बाढ़ के पहले करें पुलिया की मरम्मत: डीएम
अधूरी सड़क को जल्द पूरा करने का निर्देश शेखपुरा : जिलाधिकारी दिनेश कुमार ने जिले के बाढ़ग्रस्त घाट कोसुम्भा प्रखंड का शनिवार को दौरा किया. इस दौरान जिलाधिकारी ने क्षेत्र के आवागमन के बारे में जायजा लिया. बाढ़ के दौरान यातायात की बहाली के लिए पुल-पुलिया की मरम्मत करा लेने का निर्देश दिया. इस औचक […]
शेखपुरा : जिलाधिकारी दिनेश कुमार ने जिले के बाढ़ग्रस्त घाट कोसुम्भा प्रखंड का शनिवार को दौरा किया. इस दौरान जिलाधिकारी ने क्षेत्र के आवागमन के बारे में जायजा लिया. बाढ़ के दौरान यातायात की बहाली के लिए पुल-पुलिया की मरम्मत करा लेने का निर्देश दिया. इस औचक यात्रा भ्रमण में जिलाधिकारी के साथ डीडीसी निरंजन कुमार झा, ग्राम सड़क कार्य विभाग के कार्यपालक तथा सहायक अभियंता व घाट कोसुम्भा के बीडीओ व सीओ भी साथ थे.
जिलाधिकारी का यह दौरा बाढ़ राहत जागरूकता सप्ताह के तहत किया गया. बाढ़ राहत जागरूकता सप्ताह पहली से 07 जून तक आयोजित है. जिला सूचना व जनसंपर्क पदाधिकारी योगेंद्र कुमार लाल ने बताया कि जिलाधिकारी ने ग्रामीण कार्य विभाग यानी आरडब्लूडी को सिरारी से बाउघाट जाने वाले पथ पर महसार के पास निर्माणधीन पुलिया को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया. उसी प्रकार बाउघाट से दानापुर जाने वाले पथ पर बाउघाट के पास पुल को पूरा करने को भी कहा है.
कोयला गांव से घाट कोसुम्भा गाने वाली कच्ची पथ को शीघ्र पक्कीकरण करने को कहा गया है ताकि बाढ़ के समय लोगों को आवागमन में असुविधा नहीं हो. जिलाधिकारी ने बटोरहा-सुजावलपुर-गदवदिया से घाट कोसुम्भा जाने वाले मुख्य पथ को भी दुरूस्त कर लेने को कहा है. जिलाधिकारी ने नेपुरा-घाट कोसुम्भा पथ के 700 मीटर अधूरे संपर्क पथ को भी ससमय पूरा कर लेने का निर्देश दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement