सरकार की शिक्षा नीति को जिम्मेवार बताया
Advertisement
भविष्य से खिलवाड़ करने वाले इस्तीफा दें : प्रेम
सरकार की शिक्षा नीति को जिम्मेवार बताया शेखपुरा : विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता प्रेम कुमार ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस्तीफा मांगा है. श्री कुमार ने इंटर की परीक्षा में 8 लाख परीक्षार्थी के फेल होने के लिए मुख्यमंत्री को सीधे तौर पर जिम्मेवार ठहराया है. उन्होंने आरेप लगाया कि इस परीक्षा में गड़बड़ी […]
शेखपुरा : विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता प्रेम कुमार ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस्तीफा मांगा है. श्री कुमार ने इंटर की परीक्षा में 8 लाख परीक्षार्थी के फेल होने के लिए मुख्यमंत्री को सीधे तौर पर जिम्मेवार ठहराया है. उन्होंने आरेप लगाया कि इस परीक्षा में गड़बड़ी को सरकार ने भी स्वीकार कर लिया है तथा शिक्षा सचिव जितेंद्र श्रीवास्तव को हरा दिया है. नेता प्रतिपक्ष ने मीडिया के माध्यम से जानना चाहा है कि तब शिक्षा मंत्री, बिहार विद्यालय परीक्ष समिति के अध्यक्ष आदि को क्यों नहीं हटाया गया है.
विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता प्रेम कुमार गुरुवार को यहां सरकारी अतिथिशाला में पत्रकारों से बात कर रहे थे. इस प्रेसवार्ता में बीजेपी के प्रदेश व स्थानीय नेता मौजूद थे. प्रेस कांग्रेस में नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाया कि इंटरमीडिएट के कॉपी मूल्यांकन के समय उसने सरकार तोड़वा दें.
परंतु सरकार अपनी जिद पर रही तथा हाइस्कूल व मिडिल स्कूल के शिक्षकों को कॉपी का मूल्यांकन कर बच्चों का भविष्य बरबाद कर दिया. अब इन बच्चों का नामांकन उच्च शिक्षा के बेहतरीन संस्थान में नहीं हो सकेगा. जिसकी जिम्मेवारी मुख्यमंत्री को लेनी ही होगी. उन्होंने बताया कि सभी के कॉपी का पुन: मूल्यांकन बिना शुल्क के करना चाहिए. भारतीय जनता पार्टी इस मामले में चुपचाप नहीं बैठी रहेगी.
सरकार की विफलता के लिए मुख्यमंत्री के इस्तीफा की मांग पर जोर देने के लिए आंदोलन करेगी और इन मासूम बच्चों को उसका हक दिला कर रहेगा. उन्होंने एक प्रश्न के उत्तर में बताया कि यह सरकार की विफलता है, जिसके लिए सरकार की शिक्षा नीति और कॉपी मूल्यांकन के लिए लिया गया निर्णय जिम्मेवार है. उन्होंने कहा कि टॉपर घोटाला के बाद यह और एक घोटाला है, जिससे पूरे देश और दुनिया में बिहार का नाम बदनाम हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement