शेखपुरा : मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए पहली जुलाई से 31 जुलाई तक शेखपुरा में विशेष अभियान चलाया जायेगा. निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश पर कोई मतदाता छूटे नहीं के नारे के साथ यह अभियान चलया जायेगा. इस संबंध में जिलाधिकारी दिनेश कुमार ने आज समाहरणालय के सभा कक्ष में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर जानकारी दी.
इस अवसर पर अपर समाहर्त जवाहर लाल सिन्हा, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी ज्ञान प्रकाश, अपर निर्वाचन पदाधिकारी दिवाकर दास, एसडीओ सुबोध कुमार, भूमि उप समाहर्ता युनूस अंसारी, जिला सूचना व जनसंपर्क पदाधिकारी योगेंद्र कुमार लाल अदि भी मौजूद थे.
उन्होंने बताया कि एक माह तक चलने वाले इस अभियान में युवा, महिला और दिव्यांग मतदाता पर विशेष ध्यान दिया जायेगा. इस दौरान जिला प्रशासन के सभी अधिकारी के साथ-साथ सभी बीएलओ सवेरे और संध्या में ऐसे मतदाता की खोज कर उनका नाम मतदाता सूची में शमिल करेंगे. उन्होंने बताया कि जिले में 18 से 21 आयु वर्ग की कुल जनसंख्या 36552 है.
परंतु मतदाता सूची में मात्र 6810 मतदाता का नाम ही दर्ज है. उसी प्रकार 2011 के जनगणना के अनुसार यहां प्रत्येक 1000 पर 930 महिला है, परंतु मतदाता सूची में यह अनुपात 881 है. एक माह तक चलाये जाने वाले इस अभियान में इन संख्या को जनसंख्या के अनुरूप लाने का लक्ष्य रखा गया है. इस अभियान के तहत 08 और 22 जुलाई को सभी मतदान केंद्रों पर विशेष कैंप भी लगाया जायेगा. इस काम के सुगमता से संपादन को लेकर जिला प्रशासन टेलीफोन नंबर 06341-225168 पर एक टॉल फ्री सेवा की भी शुरूआत करने जा रही है.