साइंस में निमी कॉलेज के खुशी एवं एसकेआर कॉलेज बरबीघा के सिद्धार्थ बने जिला टॉपर
शेखपुरा : ताइक्वांडो के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना कर ओलंपिक में अपने देश के लिए खेलने का सपना रखने वाली पूजा ने पढ़ाई के क्षेत्र में भी जिला स्तर पर अपनी पहचान स्थापित की है.सीएनबी कॉलेज की छात्रा पूजा कुमारी ने 356 अंक प्राप्त कर आर्ट्स में जिला टॉप का ओहदा हासिल किया.पूजा की प्रारंभिक शिक्षा शहर के संस्कार पब्लिक स्कूल में हुआ.जबकि इसी संकाय में महिला कॉलेज की नेहा कुमारी 352 अंक लाकर दूसरे स्थान एवं मन्या कुमारी 346 अंक लाकर तीसरे स्थान पर अपनी पहचान बनाई. परीक्षा परिणाम में अब्बल पूजा कुमारी गोला रोड निवासी सतनारायण प्रसाद एवं सुमित्रा देवी की सबसे छोटी पुत्री है.पूजा के पिता बिहार पुलिस में आरक्षी पद पर तैनात है.
इस खुशी के मौके पर जिला टॉप बनने वाली पूजा ने कहा कि वह आज भी अपने दिल में देश के लिए ओलंपिक में खेलने का सपना रखती है.वही कॉमर्स में जिला टॉपर सीएनबी कॉलेज के निलेश कुमार ने 375 अंक लाकर जिला टॉप का दर्जा हासिल किया. वही दूसरे स्थान पर एस के आर कॉलेज के साहिल कुमार ने 372 अंक प्राप्त किया. जबकि तीसरे स्थान पर शेखपुरा शहर के जमालपुर रोड निवासी प्रमोद कुमार शर्मा का पुत्र ने 358 अंक प्राप्त किया है. जिला स्तर पर तीसरा स्थान लाने वाले अभिमन्यु सीएनबी कॉलेज हथियावां के छात्र हैं. इनकी प्रारंभिक शिक्षा शहर के संतकोलंबस पब्लिक स्कूल में हुई थी. एवं भागीरथ ठाकुर के पौत्र हैं.घर में शादियों के खुशियों के बीच परीक्षा परिणाम ने इस खुशी को और दुगना कर दिया.
इस मौके पर छात्र अभिमन्यु शर्मा के दादा भागीरथ ठाकुर एवं मां हेमलता देवी के साथ अन्य परिवार के सदस्यों ने मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया.इस मौके पर अभिमन्यु ने शिक्षा के क्षेत्र में अपनी रूचि पहचान बनाने के साथ-साथ उद्यमी बनकर देश में अपने खास पहचान बनाना चाहता है. जिले में साइंस विषय में छात्रों ने अन्य विषयों से सर्वाधिक अंक प्राप्त किया है.साइंस विषय में नीमी कॉलेज के छात्रा खुशी की ने 381 अंक प्राप्त किए. जबकि एस के आर कॉलेज बरबीघा के छात्र सिद्धार्थ ने भी 381 अंक ही प्राप्त किया है.दूसरे स्थान पर टाउन हाई स्कूल बरबीघा के श्रवण कुमार ने 379 आठवां कॉलेज के अविनाश कुमार ने भी 379 एवं आठवां कॉलेज के ही अजीत कुमार ने 374 अंक प्राप्त किया है.
सिद्धार्थ बना जिला का टॉपर
बरबीघा. मंगलवार को बिहार बोर्ड के 12वीं की वार्षिक परीक्षा का परिणाम ऑनलाइन होते ही क्षेत्र के सभी साइबर कैफे में छात्र छात्राओं की लंबी कतारें लग गयी. अपने-अपने परीक्षाफल की जिज्ञासा में लंबी कतारों में शामिल छात्र-छात्राओं को नियंत्रित करना काफी मुश्किल हो रहा था.
परीक्षाफल हाथ में आते हैं कहीं पर मिठाइयां बांटी जाती दिखाई दी तो अधिकांश आंखें छलछलाती हुई भी नजर आए. अभी तक प्राप्त समाचार के अनुसार क्षेत्र के एकमात्र अंगीभूत श्रीकृष्ण राम रुचि महाविद्यालय के छात्र सिद्धार्थ कुमार ने विज्ञान संकाय में 381 अंक प्राप्त कर जिले में सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त किया जबकि राम प्रसाद भगवतीचरण आदर्श उच्च विद्यालय के छात्र सावन कुमार ने विज्ञान संकाय में 379 अंक प्राप्त कर जिले में दूसरा स्थान को प्राप्त किया है. वहीं दूसरी ओर नेहा डोकानिया ने 364, प्रियंका कुमारी को 361 ,कुणाल कुमार को 346 ,विनायक झा को 324, निशी कुमारी को 347 ,नवनीत कुमार को 344 प्राप्त हुए.
जबकि विज्ञान के जीव विज्ञान विभाग में विभव मुस्कान ,प्रीति कुमारी, रानू कुमारी, मोहम्मद अकील अहमद, रिचा कुमारी ,सुरभि कुमारी, मोहम्मद जकी आलम ने रोशन किया.
वाणिज्य संकाय में साहिल कुमार ने 372, लकी सिंह ने 351 ,मोनू कुमार ने 346 ,और सृष्टि सेठ में 340 ,अंक लाकर अपने विभाग में उच्चतम प्राप्तांक प्राप्त किए. क्षेत्र के प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थानों में ब्लंट कोचिंग सेंटर के प्राचार्य मोहन कुमार, केमेस्ट्री पॉइंट के प्राचार्य गौतम कुमार, मॉडर्न इंस्टिट्यूट ऑफ बायोलॉजी के प्राचार्य मोहम्मद शब्बीर हुसैन बंटी तथा कंसेप्ट फिजिक्स क्लासेज के प्राचार्य राजन कुमार एवं प्रोग्रेसिव कोचिंग इंस्टिट्यूट के प्राचार्य गणनायक मिश्र ने अपने-अपने छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए ढेर सारी बधाइयां और भविष्य के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं भी दिए .