शेखपुरा : जिले के मनरेगा जेइ उज्ज्वल राज की गोली मारकर हत्या करने के मामले में मुख्य आरोपित शिक्षक बालमुकुंद यादव को शेखोपुरसराय थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस टीम ने वाहन जांच के दौरान आरोपित बालमुकुंद के अलावे कारे गांव निवासी मुंशी अजय कुमार व आकाश कुमार को गिरफ्तार कर लिया. एसपी […]
शेखपुरा : जिले के मनरेगा जेइ उज्ज्वल राज की गोली मारकर हत्या करने के मामले में मुख्य आरोपित शिक्षक बालमुकुंद यादव को शेखोपुरसराय थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस टीम ने वाहन जांच के दौरान आरोपित बालमुकुंद के अलावे कारे गांव निवासी मुंशी अजय कुमार व आकाश कुमार को गिरफ्तार कर लिया.
एसपी राजेंद्र कुमार भील ने बताया कि हत्या की घटना को अंजाम देकर आरोपित बालमुकुंद यादव अपने बहनोई मुंगेरीलाल व दोनों मुंशी के साथ झारखंड के साहेबगंज सदर अस्पताल में चिकित्सक को धमका कर हत्या के दिन की तारीख में अस्पताल में भरती होने की परची बनवा लिया था. पुलिस जांच में इसका खुलासा हो गया. एसपी ने बताया की बालमुकुंद यादव के विरुद्ध 14
जेइ हत्याकांड : आरोपित िशक्षक…
अापराधिक मामले दर्ज हैं. इसमें एक दर्जन मामले शेखपुरा, एक जमुई व एक मामला पटना जिले का है. उन्होंने बताया कि आरोपित के विरुद्ध सीसीए की कार्रवाई की जायेगी. अपराध की दुनिया से अर्जित संपत्ति को जब्त करने के साथ स्पीडी ट्रायल के लिए कोशिश की जायेगी. एसपी ने बताया की 17 जनवरी 2017 की शाम किये गये हत्याकांड में गिरफ्तार धर्मेंद्र पासवान की जमानत रद्द करने के लिए कार्रवाई की जायेगी. बालमुकुंद यादव ने बिहार के साथ असम व झारखंड में शरण ले रखा था. हाल के दिनों में वह कोलकाता में रहता था. शनिवार की रात करीब 10:30 बजे वह नवादा के एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए मोटरसाइकिल से निकला था. पुलिस ने उसे पकड़ा तो उसके पीछे आ रहे दो मुंशियों ने पुलिस पदाधिकारी को वाहन से टक्कर मार कर आरोपित को भागने की कोशिश की. लेकिन पुलिस ने तीनों को पकड़ लिया. उसके पास से दो मोबाइल मिले हैं, जिसमें एक कोलकाता का भी सिमकार्ड लगा है. ज्ञात हो कि आरोपी बालमुकुंद यादव शेखपुरा के कारे पंचायत की मुखिया गुड़िया देवी का भैसुर है. इसी पंचायत में मनरेगा के लिए बिना काम कराये ही आरोपित जेइ उज्ज्वल राज पर मापी पुस्तिका अंकित करने का दबाव बना रहा था. शहर के स्टेशन चौकी स्थित कैथोलिक चर्च के गेट में घुस कर जेइ उज्जवल राज की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में आरोपित धर्मेंद्र पासवान की गिरफ्तारी की गयी थी, जबकि पीआरएस सुनील कुमार ने आत्मसमर्पण किया था.