14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीत पर निकाला बाइक जुलूस

खुशी. ढोल-नगाड़ों की धुन पर झूमते रहे समर्थक शेखपुरा : शेखपुरा नगर निकाय चुनाव का परिणाम आने के बाद जीत हासिल करने वाले प्रत्याशी एवं उनके समर्थक पूरी तरह जश्न में डूब गए. जीत के बाद ढोल नगाड़े की धुन पर समर्थक झूमते रहे.अपने प्रत्याशी की जीत की खबर मतगणना केंद्र से बाहर आते ही […]

खुशी. ढोल-नगाड़ों की धुन पर झूमते रहे समर्थक

शेखपुरा : शेखपुरा नगर निकाय चुनाव का परिणाम आने के बाद जीत हासिल करने वाले प्रत्याशी एवं उनके समर्थक पूरी तरह जश्न में डूब गए. जीत के बाद ढोल नगाड़े की धुन पर समर्थक झूमते रहे.अपने प्रत्याशी की जीत की खबर मतगणना केंद्र से बाहर आते ही बाहर खड़े समर्थकों द्वारा जमकर नारेबाजी करने का सिलसिला शुरु हो गया और इस दौरान जमकर रंग गुलाल उड़ने लगे. विजेता प्रत्याशी को उनके समर्थको द्वारा फूल मालाओं से लाद दिया गया.
मतगणना केंद्र से समर्थकों के साथ विजेता प्रत्याशी अपने अपने क्षेत्र में पहुंचे एवं अपने मतदाताओं का अभिवादन किया.इस दौरान अपने अपने प्रत्याशी के समर्थन में उनके समर्थक पूरे उत्साह के साथ नारेबाजी करते रहे तथा बज रहे ढोल नगाड़ों पर झूमते भी रहे.ऐसा हाल लगभग अधिकांश वार्डों में देखने को मिला.इस विजय जुलूस में बड़ी तादाद में पुरुषों के साथ साथ महिलाएं भी शामिल हुए और अपनी जीत का प्रदर्शन किया.कई प्रत्याशियों ने विजय हासिल करने के बाद अपने अपने क्षेत्र में जमकर मिठाइयों भी बांटी.
शेखपुरा. निकाय चुनाव की मतगणना समाप्त होने के बाद चुनावी परिणाम में जो तस्वीर सामने आई है. उसमें मुख्य पार्षद कुर्सी के लिए कई लोग दावेदारी ठोकना शुरू कर दिए हैं. दरअसल चुनावी खेल में वार्ड नंबर 5 से अपना किस्मत आजमा रहे लोजपा जिलाध्यक्ष चंदन यादव की विवाहिता पुष्पा यादव की जीत के बाद नगर सभापति के दावेदारी की.
शेखपुरा. शेखपुरा नगर निकाय चुनाव के दिलचस्प नतीजे में जहां एक पति को करारी शिकस्त झेलनी पड़ी वही उनकी पत्नी ने जीत हासिल करते हुए परिवार के शाख को बचाने में अहम भूमिका निभायी. गौरतलब है कि भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मोहम्मद शाहबाज खान पिछले 2 बार से पार्षद है वहीं उनकी पत्नी शकीना रुखसार भी अपने वार्ड से दो बार से पार्षद के पद पर कायम थी. इसी क्रम में इस बार दोनों तीसरी बार पार्षद बनने के लिए प्रत्याशी बने .
परंतु दोनों को एक दूसरे से सीट बदलनी पड़ी थी. वार्ड नंबर 13 से दो बार से शाहबाज खान पार्षद थे परंतु इस बार यह सीट महिला के लिए आरक्षित हो गई .
वहीं वार्ड नंबर 14 से दो बार से उनकी पत्नी सकीना रुखसार पार्षद थी और इस बार यह सीट जेनरल हो गयी. चूँकि वार्ड नंबर 13 से शाहबाज खान इस बार चुनाव नहीं लड़ सकते थे जिसके कारण उन्होंने अपनी पत्नी की सीट से अपना सीट बदल लिया अर्थात वह वार्ड नंबर 14 में चुनाव लड़ने उतर गए और अपनी पत्नी को वार्ड नंबर 13 से प्रत्याशी बना दिया. इसके बाद हालांकि दोनों प्रत्याशी एक बार फिर दोनों सीट पर जीत का दावा कर रहे थे परंतु जब नतीजा सामने आया तो शाहबाज खान को करारी शिकस्त झेलनी पड़ी वही उनकी पत्नी को एक बार फिर समर्थकों ने जीत दिला दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें