हरनौत : थाना क्षेत्र के डीहरा गांव में सोमवार की सुबह एक महिला पर डायन का आरोप लगा अर्धनग्न करने का प्रयास किया गया.पीड़िता के घर वालों द्वारा घटना का विरोध करने पर विरोधियों ने मौके पर रोड़ेबाजी व मारपीट करनी शुरू कर दी.घटना के संबंध में बताया जाता है कि गांव निवासी सिकंदर पंडित व उसका पुत्र संजीत पंडित अपने पड़ोस में रहने वाली एक महिला को आये दिन डायन कह कर प्रताड़ित किया करते थे .
Advertisement
डायन के आरोप में महिला प्रताड़ित, मामला दर्ज
हरनौत : थाना क्षेत्र के डीहरा गांव में सोमवार की सुबह एक महिला पर डायन का आरोप लगा अर्धनग्न करने का प्रयास किया गया.पीड़िता के घर वालों द्वारा घटना का विरोध करने पर विरोधियों ने मौके पर रोड़ेबाजी व मारपीट करनी शुरू कर दी.घटना के संबंध में बताया जाता है कि गांव निवासी सिकंदर पंडित […]
घर में किसी के बीमार होने की स्थिति में उक्त महिला पर डायन होने का आरोप लगा मारपीट की घटना को अंजाम दिया जाता था.सोमवार की सुबह दोनों पिता-पुत्र उक्त महिला के घर में घुस कर उसके साथ मारपीट करते हुए महिला को अर्धनग्न करने का प्रयास करने लगे.मौके पर मौजूद महिला के घर वालों द्वारा जब घटना का विरोध किये जाने लगा तो दोनो पिता-पुत्र मौके पर रोड़ेबाजी करने लगे.इस दौरान दोनों ओर से रोड़ेबाजी शुरू हो गयी.इस घटना में पीड़ित महिला सहित पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गये.तीनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है.
आरोपित सिकंदर पंडित ने बताया है कि यह घटना घर के छज्जा निर्माण के दौरान घटी है.इस संबंध में दोनों ओर से संबंधित थाने में कांड दर्ज कराये गये हैं.थाना पुलिस ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच करने में जुटी है.इस संबंध में पिता-पुत्र सहित पीड़िता के ससुर सुगंबर पंडित को भी गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस ने बताया है कि अगर जांच में महिला पर डायन का आरोप लगा मारपीट व अर्धनग्न करने का मामला प्रकाश में आता है तो कांड में दर्ज धाराओं में बदलाव किया जा सकता हे.इस संबंध में कई ग्रामीणों से पुलिस विशेष जानकारी लेने में जुटी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement