9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज खुलेगा 125 प्रत्याशियों के भाग्य का पिटारा

नगर निकाय चुनाव. मतगणना को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, सुबह 8 बजे से शुरू होगी मतगणना 27 वार्डों के परिणाम आ जाने की संभावना मतगणना के लिए 12 टेबुल लगायी गयी शेखपुरा : नगर परिषद् शेखपुरा के 125 प्रत्याशी का इवीएम में बंद भाग्य मंगलवार को खुल जायेगा. दोपहर तक सभी 27 वार्डों के […]

नगर निकाय चुनाव. मतगणना को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, सुबह 8 बजे से शुरू होगी मतगणना

27 वार्डों के परिणाम आ जाने की संभावना
मतगणना के लिए 12 टेबुल लगायी गयी
शेखपुरा : नगर परिषद् शेखपुरा के 125 प्रत्याशी का इवीएम में बंद भाग्य मंगलवार को खुल जायेगा. दोपहर तक सभी 27 वार्डों के परिणाम सामने आ जाने की संभावना है. रविवार को यहां कड़ी सुरक्षा के बीच 53 मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण मतदान संपन्न होने के बाद जवाहर नवोदय विद्यालय में बनाये गये वज्रगृह में इवीएम कड़ी सुरक्षा के बीच रखा गया है. मतगणना का काम जवाहर नवोदय विद्यालय के बहुद्देशीय सभागार में किया जायेगा. जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी ज्ञान प्रकाश ने बताया कि मतगणना के लिए 12 टेबुल लगाया गया है. इस केंद्र पर 12 वार्ड क्षेत्र का मतगणना एक साथ किया जायेगा.
मतगणना का कम सवेरे आठ बजे से शुरू हो जायेगा. मतगणना के लिए प्रत्याशी या उसके एक एजेंट प्रतिनिधि के रूप में मौजूद रह सकते हैं. एक से ज्यादा को इसमें प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी. 08 बजे से शुरू मतगणना को लेकर सभी प्रत्याशी तथा उसके एजेंट को सवेरे 06 बजे ही मतगणना केंद्र में पहुंच जाना होगा. उसके बाद किसी सरकारी कर्मचारी या प्रत्याशी या उसके एजेंट को प्रवेश नहीं करने दिया जायेगा. मतगणना को लेकर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किये गये हैं.
मतगणना कक्ष में प्रवेश के पूर्व सभी को त्रिस्तीय सुरक्षा जांच से गुजरना होगा तथा मतगणना की समाप्ति के तुरंत बाद जीतने और हारने वालों को मतगणना कक्ष से बाहर किये जाने की भी व्यवस्था की गयी है. मतगणना केंद्र पर सीसीटीवी की व्यवस्था की गयी है व मतगणना कर्मी और प्रत्याशी या उसके एजेंट सभी को कड़ी सुरक्षा जांच से गुजरना होगा. मतगणना केंद्र में बिना प्रवेशपत्र का कोई भी अंदर प्रवेश नहीं कर सकेगा. भले ही वे कितने बड़े स्तर के अधिकारी हो.
मतगणना को लेकर पूरी नगर की निगाहें जवाहर नवोदय विद्यालय पर रूकी है.
वीआइपी रोड बनाया गया नो मैन लैंड: शेखपुरा. नगर परिषद् शेखपुरा के मतगणना को लेकर वीआइपी रोड को नो मैन लैंड बना दिया गया है. मंगलवार को तड़के से लेकर मतगणना की समाप्ति तक इस मार्ग पर बिना प्रवेश पत्र का कोई भी व्यक्ति प्रवेश नहीं कर सकेगा. साथ ही इस मार्ग पर केवल पैदल आना-जाना संभव हो पायेगा.
जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी ज्ञान प्रकाश ने बतया कि जवाहर नवोदय विद्यालय में बाये गये मतगणना केंद्र तक जाने से पूर्व सभी को तीन स्तर के जांच से गुजरना पड़ेगा. इसमें चुनाव में किस्मत आजमा रहे प्रत्याशी, उसके एजेंट तथा सरकारी कर्मचारी व अधिकारी भी शामिल है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से इस वीआइपी रोड पर सा ड्राॅप गेट बनाये गये हैं. सभी ड्राॅप गेट पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में सुरक्षा बल तैनात किये गये हैं..
वीआइपी रोड में एसपी आवास से लेकर डीएसपी आवास तथा समाहरणालय से जवाहर नवोदय की ओर जाने वाले मार्ग पर ड्राॅप गेट लगाया गया है. जवाहर नवोदय विद्यालय के मतगणना केंद्र तक पैदल पहुंचने के लिए कई सुरक्षा जांच से गुजरना होगा. मतगणना के दौरान नगर क्षेत्र में विधि व्यवस्था पर नजर रखने के लिए तीन गश्ती दल का गठन किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें