शेखपुरा : नगर परिषद् चुनाव में कुल 59 प्रतिशत मतदाता ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जिसमें 63 प्रतिशत पुरूष व 55 प्रतिशत महिला ने वोट डाला. सवेरे 07 बजे के पूर्व ही मतदाताओं की कतार मतदान केंद्रों के बाहर लगनी शुरू हो गयी थी. सवेरे 09 बजे तक 12 प्रतिशत वोट डाल दिये गये थे. उसके बाद 11 बजे तक मतदान का प्रतिशत 26 तक पहुंच गया. दोपहर में तेज गरमी और हवा का झोंका भी मतदाता के उत्साह को कम नहीं कर सका.
दोपहर बाद 01 बजे यह प्रशित 44 और 03 बजे तक 56 पार कर गया था. अपराह्न में सूर्य का ताप कम होने के बाद एक बार फिर उत्साह के साथ मतदाताओं ने मतदान केंद्र की राह ली. मतदान के लिए निर्धारित् ा समय 05 बजे अपराह्न के बाद भी मतदाता की कतार मतदान केंद्रों के बाहर देखी जा रही थी. नियमों के अनुसार पांच बजे तक कतार में आ गये लोगों को मतदान का अवसर पर दिया जाना है. शांतिपूर्ण मतदान के बाद कड़ी सुरक्षा में सभी इवीएम को जवाहर नवोदय विद्यालय में बनाये गये वज्रगृह में रखा गया है.