11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज थम जायेगा प्रचार का शोर

शेखपुरा : नगर परिषद् के चुनाव प्रचार का शोर शुक्रवार को थम जायेगा. परिषद् के 27 वार्ड के लिए रविवार 21 मई को मतदान होना है. मतदान का काम 53 मतदान केंद्रों पर किया जायेगा. 34 सरकारी विद्यालयों और भवनों में सुगमता से मतदान के लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली […]

शेखपुरा : नगर परिषद् के चुनाव प्रचार का शोर शुक्रवार को थम जायेगा. परिषद् के 27 वार्ड के लिए रविवार 21 मई को मतदान होना है. मतदान का काम 53 मतदान केंद्रों पर किया जायेगा. 34 सरकारी विद्यालयों और भवनों में सुगमता से मतदान के लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गयी है.

निर्वाची पदाधिकारी के अलावा अन्य आलाधिकारी मतदान केंद्रों का भ्रमण कर मतदाता के लिए पेयजल,शौचालय,रोशनी, रैंप आदि के बुनियादी सुविधाओं का जायजा ले रहे हैं. शांतिपूर्ण, स्वच्छ व निष्पक्ष मतदान के लिए पुख्ता इंतजाम कर लिये गये हैं.
आधिकारिक सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार निकाय चुनाव 21 मई को सवेरे सात बजे से अपराह्न 05 बजे तक किया जायेगा. 47 हजार से ज्यादा मतदाता इस निर्वाचन में मताधिकार करेंगे. मतदान प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने को लेकर सभी मतदान केंद्र पर वीडियोग्राफी की व्यवस्था की गयी है. इसके साथ ही चार मतदान केंद्र से इंटरनेट के माध्यम से सीधा प्रसारण करने की भी व्यवस्था की गयी है. 19 मई की शाम पांच बजे के बाद इस चुनाव में किस्मत आजमा रहे 125 प्रत्याशी में से कोई चुनाव प्रचार नहीं कर सेगा.
प्रत्याशी इस समय सीमा के बाद चुनावी सभा,रैली आदि नहीं कर सकेंगे. प्रत्याशी के हर गतिविधि पर जिला प्रशासन द्वारा गठित विभिन्न कोषांगों की हर समय नजर लगी हुई है. आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में भी पूरा प्रशासन लगा हुआ है. उधर मतदाता को अपने पक्ष में करने के लिए प्रत्याशी ने पूरी ताकत झोंक रखी है. चुनाव प्रचार के समाप्त होने के एक दिन पूर्व सभी प्रत्याशी अपनी ताकत प्रदर्शन भी कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें