निर्णय. मतदान केंद्रों पर उनकी संवेदनशीलता के आधार पर ही सुरक्षा के इंतजाम
Advertisement
शेखपुरा के 51 मतदान केंद्र अति संवेदनशील
निर्णय. मतदान केंद्रों पर उनकी संवेदनशीलता के आधार पर ही सुरक्षा के इंतजाम शेखपुरा : नगर परिषद् शेखपुरा के 51 मतदान केंद्र को अति संवेदनशील चिह्नित किया गया है तथा शेष 02 को संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है. मतदान केंद्रों पर उसकी संवेदनशीलता के आधार पर ही सुरक्षा के इंतजाम किये जा रहे […]
शेखपुरा : नगर परिषद् शेखपुरा के 51 मतदान केंद्र को अति संवेदनशील चिह्नित किया गया है तथा शेष 02 को संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है. मतदान केंद्रों पर उसकी संवेदनशीलता के आधार पर ही सुरक्षा के इंतजाम किये जा रहे हैं. आधिकारिक सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार चुनाव में प्रत्याशी के तेवर उस मतदान केंद्र के पिछले चुनाव में हिंसा आदि का इतिहास आदि के आधार पर संवेदनशीलता तय की गयी है.
निर्वाची पदाधिकारी मो. युनूस अंसारी के अलावा निर्वाचन से जुड़े कई अधिकारियों ने बुधवार को मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. मतदान केंद्र पर मतदाताओं को दी जाने वाली मूलभू सुविधाओं का भी जायजा लिया गया. बताया गया है कि नगर परिषद् शेखपुरा के मतदान के लिए बनाये गये 53 मतदान केंद्र में अधिकांश सरकारी विद्यालयों में बनाया गया है. इन 40 विद्यालय भवन में रैंप सहित पेयजल, रोशनी तथा शौचालय आदि की पूरी व्यवस्था पहले से हैं.
जिन मतदान केंद्र पर इन सुविधाओं का अभाव है. वहां उसे पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है. सभी मतदान केंद्र पर कम से कम पेयजल की व्यवस्था हर हाल में की जायेगी. गरमी के मौसम में पेयजल को जिला प्रशासन प्राथमिकता के रूप में ले रहा है. इस बीच निर्वाचन शाखा द्वारा इवीएम का रैंडमाइजेशन प्रेक्षक की उपस्थिति में कर दिया गया है. अब इवीएम सीलिंग का काम गुरूवार को किया जायेगा. इसके अलावा मतदान में प्रयोग किये जाने वाले सभी सामग्री को तैयार कर लिया गया है.
जिला प्रशासन द्वारा बनाये गये. विभिन्न कोषांग द्वारा सभी तैयारियां कर ली गयी है और उसे लगातार दोहराया भी जा रहा है ताकि मतदान के दिन किसी प्रकार का विघ्न उत्पन्न नहीं हो सके.
चार मतदान केंद्र से होगा सीधा प्रसारण: शेखपुरा. नगर परिषद् शेखपुरा के मतदान की पारदर्शिता को बनाये रखने के लिए इंटरनेट के माध्यम से सीधा प्रसारण कराने का निर्णय लिया है. इस प्रसारण को कोई भी लोग घर बैठे देख सकते हैं. निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों से टुकड़े-टुकड़े में प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्ड संख्या 18 के लिए बनाये गये तीनों मतदान केंद्र के अलावा एक 23 नवंबर वार्ड के मतदान का भी सीधा प्रसारण इंटरनेट के माध्यम से किया जायेगा.
इसके अलावे पुराने अनुमंडल कार्यालय स्थित मतदान केंद्र को मॉडल मतदान केंद्र बनाया जा रहा है. इस मतदान केंद्र पर टेंट, शामियाना, कुर्सी के साथ-साथ रंग-बिरंगा झालर, रोशनी आदि की भी व्यवस्था की गयी है. वैसे जिला प्रशासन द्वारा सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को पेयजल जैसे मूलभूत सुविधाएं देने का प्रयास किया जा रहा है.
हेडमास्टर मातहत बने सहायक शिक्षक: शेखपुरा. मतदान कार्य में विद्यालय में कार्यरत प्रधानाध्यापक को सहायक शिक्षक के मातहत रखे जाने का समाचार प्राप्त हुआ है. सहायक शिक्षक को पीठासीन पदाधिकारी बनाया गया है, जबकि प्रधानाध्यापक को पीटू कर्मी के रूप में तैनात करने का निर्णय लिया गया. इस मतदान कार्य में लगाये गये सरकारी कर्मी में ज्यादातर शिक्षा विभाग के शिक्षाकर्मी ही है.
प्राप्त जानकारी में बताया गया है कि चेवाड़ा विद्यालय में कार्यरत प्रधानाध्यापक रंजीत पासवान को पी टू मतदान कर्मी बनाया गया है, जबकि बरबीघा में तैनात सहायक शिक्षक मो. महफूज आलम को पीठासीन अधिकारी बनाया गया है. प्रशिक्षण के लिए पहुंचे शिक्षकों में इस प्रकार की विसंगतियों को देख कर काफी क्षोभ व आक्रोश देखा जा रहा था. हालांकि अभी मतदान कर्मियों का अंतिम नियुक्ति पत्र तैयार नहीं हुआ है .
मतदान कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण: शेखपुरा. नगर निकाय चुनाव संपन्न कराने वाले मतदान कर्मियों को बुधवार को अंतिम चरण का प्रशिक्षण दिया गया. स्थानीय इंडोर स्टेडियम में इस अवसर पर वरीय प्रीाारी डीडीसी निरंजन कुमार झा के अलावा निर्वाची पदाधिकारी मो युनूस अंसारी, नोडल पदाधिकारी सुषमा कुमारी,रत्न,शैलेंद्र कुमार, मनीष अखौरी आदि पदाधिकारी मौजूद थे. नगर परिषद शेखपुरा के 27 वार्ड के लिए 53 मतदान केंद्र बनाये गये हैं.
इन सभी मतदान केंद्र पर एक पीठासीन पदाधिकारी के साथ-साथ तीन सहयोगी शामिल रहेंगे. इस प्रशिक्षण के बाद सभी को 20 मई को योगदान पत्र देकर 21 मई रविवार को होने वाले चुनाव के लिए रवाना कर दिया जायेगा. मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी मनीष अखौरी ने मास्टर ट्रेनर के रूप में सभी मतदान कर्मियों को विस्तार से मतदान संबंधी सभी बारीकियों से अवगत कराया. मतदान में प्रयोग किये जाने वाले इवीएम से लेकर सभी प्रकार के प्रपत्र भरे जाने की जानकारी दी गयी. प्रशिक्षण सत्र में मौजूद अधिकारियों ने मतदानकर्मियों द्वारा इस संबंध में उठाये गये विभिन्न प्रकार के जिज्ञासा को भी शांत करने का प्रयास किया.
आधिकारिक सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर परिषद शेखपुरा के स्वच्छ व निष्पक्ष मतदान को लेकर शेखपुरा नगर तथा ग्रामीण क्षेत्र में कार्यरत सरकारी कर्मियों को मतदान ड्यूटी में नहीं लगाया गया है.
मतदान कर्मियों के रूप में दूसरे प्रखंड में कार्यरत कर्मियों को शनिवार 20 मई को मतदान सामग्री के साथ सभी मतदान केंद्रों पर रवाना कर दिया जायेगा. मतदान के लिए सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. पुलिस द्वारा नगर क्षेत्र के संपादित मतदान की पवित्रता में बाधा उत्पन्न करने वाले शरारती तत्वों के खिलाफ धारा 107 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई भी की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement