35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहीद की भूमि पर दबंगों का कब्जा, दी धमकी

शेखपुरा : सुकमा में शहीद सीआरपीएफ के जवान अरियरी प्रखंड के फूलचोढ़ निवासी रंजीत कुमार के रिहायशी जमीन पर गांव के दबंगों ने कब्जा जमा लिया है. शहीद के दादा ने ही इस भूमि को खरीदा था, लेकिन इस भूमि पर बुधवार को गांव के ही पड़ोसी गृह निर्माण शुरू कर दिया तथा इसका विरोध […]

शेखपुरा : सुकमा में शहीद सीआरपीएफ के जवान अरियरी प्रखंड के फूलचोढ़ निवासी रंजीत कुमार के रिहायशी जमीन पर गांव के दबंगों ने कब्जा जमा लिया है. शहीद के दादा ने ही इस भूमि को खरीदा था, लेकिन इस भूमि पर बुधवार को गांव के ही पड़ोसी गृह निर्माण शुरू कर दिया तथा इसका विरोध करने पर शहीद के परिवार को मारने-पीटने और धमकाने लग गये.

प्राप्त जानकारी में बताया गया है कि शहीद की विधवा सुनीता देवी ने इस संबंध में निकटवर्ती महुली पुलिस चौकी में दबंगों के कारनामों के संबंध में एक आवेदन दिया तथा न्याय की गुहार लगायी. दबंगों के इस काम से शहीद का परिवार डरा हुआ है तथा किसी अनहोनी की घटना से भयभीत नजर आ रहा है. इस संबंध में जानकारी प्रापत करने पर एसपी राजेंद्र कुमार भील ने इसे भूमि विवाद बताया. गृह निर्माण के दौरान बढ़ा कर छज्जा बनाने की बात आयी. एसपी ने इस संबंध में खबर आते ही गृह निर्माण रूकवा देने की बात बतायी है तथा भूमि की पैमाइश अंचलाधिकारी से करवाने की सिफारिश की है.

इसके पूर्व शहीद की विधवा ने आरोप लगाया था कि उसके गांव के कमलेश यादव,राजो यादव तथा मालो यादव उसके शहीद पति के बाप-दादे की 6 डिसमील भूमि को कब्जा करना चाह रहे हैं. इसके हिस्से की यह भूमि अभी परती है तथा यह भूमि घर बनाने के काम में आयेगी. पुलिस ने इसे काफी गंभीरता से लेते हुए तुरंत निर्माण कार्य को रोकवा दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें