शेखपुरा : सुकमा में शहीद सीआरपीएफ के जवान अरियरी प्रखंड के फूलचोढ़ निवासी रंजीत कुमार के रिहायशी जमीन पर गांव के दबंगों ने कब्जा जमा लिया है. शहीद के दादा ने ही इस भूमि को खरीदा था, लेकिन इस भूमि पर बुधवार को गांव के ही पड़ोसी गृह निर्माण शुरू कर दिया तथा इसका विरोध करने पर शहीद के परिवार को मारने-पीटने और धमकाने लग गये.
प्राप्त जानकारी में बताया गया है कि शहीद की विधवा सुनीता देवी ने इस संबंध में निकटवर्ती महुली पुलिस चौकी में दबंगों के कारनामों के संबंध में एक आवेदन दिया तथा न्याय की गुहार लगायी. दबंगों के इस काम से शहीद का परिवार डरा हुआ है तथा किसी अनहोनी की घटना से भयभीत नजर आ रहा है. इस संबंध में जानकारी प्रापत करने पर एसपी राजेंद्र कुमार भील ने इसे भूमि विवाद बताया. गृह निर्माण के दौरान बढ़ा कर छज्जा बनाने की बात आयी. एसपी ने इस संबंध में खबर आते ही गृह निर्माण रूकवा देने की बात बतायी है तथा भूमि की पैमाइश अंचलाधिकारी से करवाने की सिफारिश की है.