आश्चर्य. मुंगेर प्रमंडल के इस छोटे से जिले की गलत सूचना है वेबसाइट पर
Advertisement
बिहार डॉट कॉम ने शेखपुरा को बताया पाकिस्तान का िहस्सा
आश्चर्य. मुंगेर प्रमंडल के इस छोटे से जिले की गलत सूचना है वेबसाइट पर बरबीघा (शेखपुरा) : वेबसाइट के माध्यम को सूचना प्राप्ति को विश्वसनीय मानने वाले स्थानीय लोगों को तब एक बड़ा झटका लगा, जब बिहार डॉट कॉम नामक एक वेबसाइट पर शेखपुरा जिले को पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के जिला मुख्यालय […]
बरबीघा (शेखपुरा) : वेबसाइट के माध्यम को सूचना प्राप्ति को विश्वसनीय मानने वाले स्थानीय लोगों को तब एक बड़ा झटका लगा, जब बिहार डॉट कॉम नामक एक वेबसाइट पर शेखपुरा जिले को पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के जिला मुख्यालय के रूप में देखा और पढ़ा गया.
पत्रकारों के समक्ष मामले को पहुंचाने के बाद जब उसकी वेबसाइट को पत्रकारों के द्वारा देखा गया, तो मुंगेर प्रमंडल के इस शेखपुरा जिले को पाकिस्तान अधिकृत पंजाब प्रांत के शेखपुरा जिला मुख्यालय में शेखपुरा, फिरोजवाला, मुरीदके, शराकपुर सहित चार तहसील बताया गया. हद तो तब हो गयी, जब इसकी चौहद्दी में लकासुर,
ननकाना शाहेब, हाफिजाबाद, गुजरावाला जैसे पाकिस्तानी शहरों को बताया गया.
इस गलत सूचना को प्रचारित-प्रसारित करने वाली वेबसाइट के बारे में स्थानीय पत्रकारों को सूचित करने वाले भारतीय जनता पार्टी जिला आइटी के जिला अध्यक्ष मुकेश कुमार चुन्नू ने बताया कि उन्हें जिले की प्रमुख जानकारी लेने के लिए वेबसाइट की शरण में जाने के दौरान इस अचंभित करने वाली सूचना को
जानने का मौका मिला. मुकेश कुमार चुन्नू ने बताया किस शेखपुरा जिले की
अंतरराष्ट्रीय सीमा अमृतसर से सटे होने की बात बतायी गयी है और 1998 की जनगणना के अनुसार 33,21,029 की आबादी बतायी गयी है. पत्रकारों द्वारा भी इस वेबसाइट पर शेखपुरा जिले को पूरी तरह टटोलने के बाद यह पाया गया कि इसकी भौगोलिक स्थिति में इसकी मिट्टी की रचना चिनाव नदी द्वारा बहा कर लायी गयी गाद और बजड़ी से निर्मित बतायी गयी है. वहीं हिमालय की वलित चट्टान के अंश तथा पर्याप्त खनिज वाली जगह होने का अनुमान भी बताया गया है.
क्या कहते हैं पदाधिकारी
ऐसी किसी वेबसाइट पर राज्य के किसी भी हिस्से के संदर्भ में पाकिस्तान अधिकृत भू-भाग के रूप में दरसाने की शिकायत अभी तक प्राप्त नहीं हुई है. निजी वेबसाइट की निराधार सूचनाओं पर विश्वास करना फिजूल होगा. अगर इसकी कोई अधिकारिक सूचना विभाग को मिलती है, तो कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
सिद्धार्थ शंकर, आइटी प्रबंधक, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, बिहार सरकार
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement