शेखपुरा : जिले में डेंगू नियंत्रण को लेकर स्वास्थ्य विभाग नगर निकायों से समन्वय स्थापित कर इस दिशा में ठोस पहल करनी करेगा. डेंगू से बचाव को लेकर स्वास्थ्य महकमा जिले में विशेष जागरूकता लाने को लेकर भी अभियान चलायेगा. इसकी जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉक्टर मृगेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि मंगलवार 15 मई को सदर अस्पताल में विशेष प्रशिक्षण सह जागरूकता शिविर का आयोजन किया जायेगा.
उन्होंने बताया कि डेंगू दिवस के मौके पर लोगों के अंदर जागरूकता के साथ-साथ जिले में इस बीमारी से निजात दिलाने के लिए चिकित्सा लाभ एवं बचाव के उपायों पर विशेष रणनीति बनेगी. उन्होंने बताया कि सदर अस्पताल में सुबह 11:00 बजे से आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में जिले भर के बुद्धिजीवियों को आमंत्रित किया गया है.