शेखपुरा : जिले के टाउन थाना के एकसारी गांव में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस घटना के बाद झोपड़ी में भी आग लगा दिये जाने का मामला सामने आया है. इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से मामला दर्ज कराया गया है. मामले में एक पक्ष के वृद्ध रामखेलावन महतो ने बताया कि वे अपनी पत्नी और पुत्र के साथ दूसरे के खेती में बटाईदारी करते हैं.
कुछ दिन पहले दो लोग मिलकर अपने खेत में बोरिंग के लिए बिजली कनेक्शन लिया था. इसी क्रम में गांव के ही दबंग बिना कंज्यूमर बने उसके तार से कनेक्शन जोड़ लिया. जब इसका विरोध किया तो देर रात पांच की संख्या में पहुंचे दबंगों ने पहले वृद्ध को उसके बेटे के बारे में पूछा और बताने से इंकार करने पर उसके झोपड़ी में आग लगा दिया.
इस मामले में स्थानीय ग्रामीणों ने अगलगी की घटना को साजीश करार दिया है. इस मामले में वृद्ध दंपति ने गांव के ही टिप्पू महतो, सुनील कुमार, भूषण महतो, अमित कुमार और पंकज कुमार को आरोपी बनाया है. वहीं दूसरे पक्ष ने भी प्राथमिकी दर्ज कराते हुए बताया कि उन लोगों के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है. उन्होंने न्याय की गुहार लगाई है. बहरहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी है. ग्रामीणों की माने तो दोनों पक्षों में पूर्व से ही विवाद था और इसी दौरान घटना घटी.