17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहीद की विधवा को मिला चेक बाउंस, बाद में किया गया भुगतान

शेखपुरा : सुकमा नक्सली हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवान रंजीत यादव के परिजनों को राज्य आपदा राहत के तहत दिया गया पांच लाख का चेक बाउंस हो गया. हालांकि जिला प्रशासन की पहल के बाद बुधवार की शाम तक खाते में राशि ट्रांसफर कर दी गयी़ शेखपुरा जिले के फुलचोढ़ गांव निवासी शहीद […]

शेखपुरा : सुकमा नक्सली हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवान रंजीत यादव के परिजनों को राज्य आपदा राहत के तहत दिया गया पांच लाख का चेक बाउंस हो गया. हालांकि जिला प्रशासन की पहल के बाद बुधवार की शाम तक खाते में राशि ट्रांसफर कर दी गयी़
शेखपुरा जिले के फुलचोढ़ गांव निवासी शहीद रंजीत की विधवा सुनीता देवी ने बताया कि प्रशासनिक अधिकारियों ने 26 अप्रैल को पांच लाख रुपये का चेक दिया था. यह चेक शेखपुरा स्थित एचडीएफसी बैंक खाते का था. उन्होंने चेक को जमुई के अलीगंज स्थित एसबीआइ शाखा के अपने खाते में डाल दिया. एक सप्ताह बाद वहां के बैंककर्मियों ने चेक बाउंस होने की सूचना दी. इसके बाद वह बैंकों का चक्कर लगाती रही. एचडीएफसी के शाखा प्रबंधक अमित कुमार ने बताया कि तकनीकी गड़बड़ी से भुगतान होने में बाधा पहुंची है. डीएम दिनेश कुमार ने कहा कि जिस स्तर पर भी लापरवाही हुई है, उनके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें