शेखपुरा : सुकमा नक्सली हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवान रंजीत यादव के परिजनों को राज्य आपदा राहत के तहत दिया गया पांच लाख का चेक बाउंस हो गया. शेखपुरा जिले के फुलचोढ़ गांव निवासी शहीद रंजीत की विधवा सुनीता देवी ने बताया कि प्रशासनिक अधिकारियों ने 26 अप्रैल को पांच लाख रुपये का चेक दिया था.
यह चेक शेखपुरा स्थित एचडीएफसी बैंक खाते का था. उन्होंने चेक को जमुई के अलीगंज स्थित एसबीआइ शाखा के अपने खाते में डाल दिया. करीब एक सप्ताह बाद वहां के बैंककर्मियों ने चेक बाउंस होने की सूचना दी. पीड़िता ने बताया कि बैंककर्मियों के मुताबिक एचडीएफसी के चेक में अंकित डीएम दिनेश कुमार के हस्ताक्षर नहीं मिलने के कारण राशि का भुगतान नहीं हो सका. इसके बाद वह राशि के भुगतान के लिए बैंकों का चक्कर लगाती रही. 15 दिन बाद भी शहीद के परिजनों के इस परेशानी के लिए कोई ठोस पहल नहीं की गयी. बुधवार को शहीद के परिजनों से मिलने गये राजद नेता विजय सम्राट ने इस मामले में जिला प्रशासन पर निशाना