ePaper

नीट पेपर लीक की साजिश :शेखपुरा से कोचिंग संचालक गिरफ्तार

10 May, 2017 7:51 am
विज्ञापन
नीट पेपर लीक की साजिश :शेखपुरा से कोचिंग संचालक गिरफ्तार

हार्ड डिस्क व अहम दस्तावेज जब्त शेखपुरा : नीट के पेपर लीक की साजिश के मामले में पटना पुलिस को अहम कामयाबी हाथ लगी है. पटना पुलिस की टीम ने मंगलवार की देर रात शेखपुरा शहर के सतबिगही मोहल्ले में छापेमारी कर एक कोचिंग संस्थान के संचालक ललित विजय उर्फ लल्लू उर्फ चंदन सर को […]

विज्ञापन
हार्ड डिस्क व अहम दस्तावेज जब्त
शेखपुरा : नीट के पेपर लीक की साजिश के मामले में पटना पुलिस को अहम कामयाबी हाथ लगी है. पटना पुलिस की टीम ने मंगलवार की देर रात शेखपुरा शहर के सतबिगही मोहल्ले में छापेमारी कर एक कोचिंग संस्थान के संचालक ललित विजय उर्फ लल्लू उर्फ चंदन सर को गिरफ्तार कर लिया.
टीम ने उसके कत्यानी इंस्टीट्यूट के कार्यालय से पेपर लीक से संबंधित कंप्यूटर हार्ड डिस्क और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किये हैं. टीम में शामिल एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि रविवार को परीक्षा के ठीक पहले पटना में गिरफ्तार किये गये चार आरोपितों से सुराग मिलने के बाद मोबाइल टावर लोकेशन के आधार पर शेखपुरा में यह छापेमारी की गयी.
इस दौरान कत्यानी इंस्टीट्यूट के कार्यालय से पेपर लीक से संबंधित कंप्यूटर हार्ड डिस्क और दस्तावेज बरामद करने के बाद टीम ने ललित विजय का फोटो एसएसपी मनु महाराज के पास भेजा गया. फोटो का सत्यापन करने इसकी गिरफ्तारी की गयी.
ललित विजय पटना जिले के बाढ़ स्थित पुनारक गांव का निवासी है. शेखपुरा थाने के कुसुंभा गांव में उसका ननिहाल है. वह सतबिगही में रह कर कत्यानी इंस्टीट्यूट का संचालन करता था. इसकी आड़ में वह नीट के पेपर के उत्तर बेच रहा था. पुलिस अधिकारियों की मानें, तो ललित विजय शेखपुरा में लल्लू नाम से भी जाना जाता है, जबकि पटना में चंदन सर के नाम से अपने कारोबार को अंजाम दे रहा था. शेखपुरा के प्रभारी थानाध्यक्ष बीके सिंह के नेतृत्व में पटना पुलिस ललित विजय की गिरफ्तारी के बाद इससे जुड़े अन्य तारों को भी खंगालने में जुटी है. पुलिस ललित विजय के कोचिंग कार्यालय और आवास को खंगालने में जुटी है.
पुलिस को जानकारी मिली है कि चंदन ने जितने छात्रों से सेटिंग की थी, सबको एक-एक मोबाइल फोन व सिम कार्ड दिये गये थे. सभी नंबर सीरियल में थे और एक ही नेटवर्किंग कंपनी के बताये जा रहे हैं. पुलिस सभी सिम कार्डों की छानबीन कर रही है. इनके आइडी प्रूफ के आधार पर पकड़ने के लिए छापे मार रही है.
मास्टरमाइंड ने बनाये दो गैंग, एक पकड़ाया, दूसरे गैंग ने किया पेपर लीक!
पटना : नीट का पेपर लीक कराने के लिए मास्टरमाइंड ने शेखपुरा के कोचिंग संचालक ललित विजय उर्फ चंदन को जिम्मेवारी सौंपी थी. चंदन ने क्राइस्ट चर्च के केंद्राधीक्षक अविनाश चंद्रा के अलावा एक और केंद्राधीक्षक को मैनेज किया था. दो गैंग बनाये गये थे और एक ही तरीके से (चलती गाड़ी में पेपर का फोटो खींच कर वाट्सएप पर वायरल करना ) पेपर लीक कराने की प्लानिंग की. एक गैंग तो उसी दिन पटना पुलिस के हत्थे चढ़ गया, लेकिन बड़ा सवाल दूसरे गैंग को लेकर है. सूत्रों का कहना है कि दूसरे गैंग ने अपना काम पूरा कर लिया.
परीक्षा से कुछ देर पहले पेपर लीक किया गया है. हालांकि, पुलिस पेपर लीक की बात को खारिज कर रही है. अब जब चंदन को गिरफ्तार किया जा चुका है, तो दूसरे गैंग और दूसरे केंद्राधीक्षक के भी नाम सामने आने की उम्मीद बढ़ गयी है. पुलिस दूसरे गैंग को पकड़ने के बाद यह साफ कर पायेगी कि पेपर लीक हुआ या नहीं. पुलिस को अब तक जो भी जानकारी मिली है, वह सीबीएसइ के अधिकारियों को बता चुकी है.
वाट्सएप ग्रुप से जुड़े थे सेटिंग वाले छात्र, सिम कार्ड के आइडी प्रूफ के आधार पर जांच जारी :
पटना पुलिस ने नीट का पेपर लीक कराने के प्रयास में जिन पांच लोगों को पटना में गिरफ्तार किया था, उनके पास से चार मोबाइल फाेन बरामद किये गये थे. चारों मोबाइल फोन के वाट्सएप ग्रुप से जो लोग जुड़े थे, वे सिर्फ नीट के पेपर के संबंध में ही बात कर रहे थे. इसको लेकर जब पूछताछ हुई, तो पकड़े गये लोगों ने कबूल किया कि पेपर के सभी चार सेट के लिए चार मोबाइल फोन और अलग-अलग ग्रुप बनाये गये थे.
रिमांड के लिए आज आवेदन देगी पुलिस :
पटना में गिरफ्तार पांचों आरोपितों से दाेबारा पूछताछ के लिए पटना पुलिस बुधवार को इन्हें रिमांड के लिए कोर्ट में अर्जी देगी. इनसे पूछताछ में पुलिस को और जानकारी हाथ लग सकती है. यहां बता दें कि सेटिंग के बारे में पुलिस को काफी कुछ जानकारी मिल चुकी है, लेकिन पुलिस ठोस सबूत जुटाने में लगी है.
विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
Page not found - Prabhat Khabar