शेखपुरा:बिहारमें नीटकापेपर लीक करने की कोशिश मामले का तार मंगलवार की देर रात शेखपुरा से जुड़ गया. पटना के सीनियर एसपी मनु महाराज द्वारा गठित पुलिस टीम में पत्रकार नगर पटना थाना के एएसआइ शिवेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में देर रात्रि शहर के सतबिगही मोहल्ले में छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि पटना में नीट परचा लीक की घटना को लेकर गिरफ्तार किए गए चार अन्य आरोपियों की निशानदेही पर शेखपुरा में मोबाइल टावर लोकेशन के आधार पर छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान पुलिस टीम ने ललित विजय के कोचिंग कार्यालय से परचा लीक से संबंधित हार्ड डिस्क एवं कई महत्वपूर्ण दस्तावेज को बरामद किया गया.
पुलिस अधिकारी ने बताया की निशानदेही पर की गयी छापेमारी के बाद आरोपी के फोटो को सीनियर एसपी मनु महाराज के यहां भेजा गया. इस फोटो के आधार पर आरोपी का सत्यापन कर इसकी गिरफ्तारी की गयी. ज्ञात हो कि पटना जिले के बाढ़ की स्थित पुनारक गांव निवासी ललित विजय का टाउन थाना क्षेत्र के कुसुंभा गांव में ननिहाल है एवं सतविगहि में रहकर कत्यानी इंस्टिट्यूट नामक कोचिंग का संचालन करता है. इसी कोचिंग संचालन की आड़ में नेट परिचालक का उत्तर तीन हजार रुपये प्रति कि दर से बेच रहा था.
इसी क्रम में पटना में हुए बड़े खुलासे के बाद पुलिस टीम ने शेखपुरा में नीट परचा से संबंधित अहम सफलता पाई है. पुलिस अधिकारियों की मानें तो गिरफ्तार ललित विजय शेखपुरा में लल्लू नाम से भी प्रचलित है एवं पटना में चंदन सर के नाम से अपने कारोबार को अंजाम दे रहा था. शेखपुरा के प्रभारी थानाध्यक्ष बीके सिंह के नेतृत्व में पटना पुलिस ने ललित विजय की गिरफ्तारी के बाद इससे जुड़े अन्य तारों को भी खंगालने में जुटी है. पुलिस आरोपी ललित विजय के कोचिंग कार्यालय एवं आवास में छापेमारी कर उसे खंगालने में जुटी है.