27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क दुर्घटना में छह घायल, चालक रेफर

हरनौत : चेरो ओपी क्षेत्र अंतर्गत द्वारिका बिगहा मोड़ के समीप हुई स्कॉर्पियो एवं ऑटो के टक्कर में एक इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के रिपोर्टर सहित छह लोग घायल हो गये. घटना सोमवार की सुबह नौ बजे हुई. घायलों की पहचान मुंगेर जिला अंतर्गत हवेली खड़गपुर के संतटोला निवासी शैलेश कुमार पिता रामप्रित प्रसाद, नीतीन आनंद पिता […]

हरनौत : चेरो ओपी क्षेत्र अंतर्गत द्वारिका बिगहा मोड़ के समीप हुई स्कॉर्पियो एवं ऑटो के टक्कर में एक इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के रिपोर्टर सहित छह लोग घायल हो गये. घटना सोमवार की सुबह नौ बजे हुई. घायलों की पहचान मुंगेर जिला अंतर्गत हवेली खड़गपुर के संतटोला निवासी शैलेश कुमार पिता रामप्रित प्रसाद, नीतीन आनंद पिता शैलेश कुमार, अजय कुमार पिता बुधु प्रसाद के रूप में की गयी है. वहीं चंडी थाना के रामघाट निवासी टेंपो चालक राम प्रवेश केवट के रूप में भी की गयी है.

सभी का इलाज स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया. टेंपो चालक को गंभीर अवस्था में सदर अस्पताल बिहारशरीफ रेफर किया गया है. जमालपुर विधान सभा के घायल रिपोर्टर शैलेश कुमार ने बताया कि थरथरी थाना के मेहतरमा गांव में फुफेरी भतीजी के शादी समारोह से लौटने के क्रम में 17 नंबर से बख्तियारपुर स्टेशन ट्रेन पकड़ने के लिए ऑटो पकड़े. ऑटो जैसे ही द्वारिका बिगहा मोड़ से आगे गई कि अचानक सामने से आ रही अनियंत्रित स्कार्पियो ने धक्का मार दिया.

धक्का इतना जोरदार था कि टेम्पो उछलकर गड्ढे में पलट गयी. मौके पर पुलिस पहुंचकर सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया. दो टेंपो सवार निजी अस्पताल में इलाज करा रहे हैं.

घंटे बाद भी रेफर नहीं हुआ घायल मरीज:
सड़क दुर्घटना में घायल ड्राइवर को पुलिस द्वारा अस्पताल में तुरंत पहुंचाया गया. बावजूद अस्पताल प्रशासन तीन घंटे तक गंभीर रूप से घायल मरीज को एंबुलेंस से भेजना मुनासिब नहीं समझा. जिससे मरीज का हालत गंभीर हो गयी. परिजनों द्वारा विरोध करने पर आनन-फानन में मरीज को रेफर किया गया.
हरनौत अस्पताल में ड्रेसिंग की भी व्यवस्था नहीं:
अस्पताल कर्मियों के द्वारा घायल मरीजों को ड्रेसिंग भी ठीक ढंग से नहीं किया जाता है. घायल ड्राइवर का घाव दिखने की शिकायत किये जाने के बाद चिकित्सक के आदेश पर मरहम पट्टी की जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें