अनहोनी. स्काॅर्पियो ने दो लोगों को रौंदते हुए ट्रक में मारी टक्कर
Advertisement
हादसे में पार्षदपति समेत पांच जख्मी
अनहोनी. स्काॅर्पियो ने दो लोगों को रौंदते हुए ट्रक में मारी टक्कर शेखपुरा : नवादा के इटहरी गांव से लौट रही बराती से भरे स्कार्पियो ने सोमवार की दोपहर करीब 12:00 बजे शेखपुरा रेलवे स्टेशन रोड स्थित टाउन थाने के समीप अपना नियंत्रण खो दिया. इस दौरान बाइक सवार वार्ड पार्षद पति समेत दो लोगों […]
शेखपुरा : नवादा के इटहरी गांव से लौट रही बराती से भरे स्कार्पियो ने सोमवार की दोपहर करीब 12:00 बजे शेखपुरा रेलवे स्टेशन रोड स्थित टाउन थाने के समीप अपना नियंत्रण खो दिया. इस दौरान बाइक सवार वार्ड पार्षद पति समेत दो लोगों को गंभीर रुप से जख्मी कर दिया. इसके बाद वहीं खड़ी एक ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में नगर परिषद के वार्ड 18 स्थित इंदाय मोहल्ला के मुरारी प्रसाद एवं शेखपुरा बीडीओ के चालक धर्मेंद्र प्रसाद गंभीर रुप से जख्मी हो गये.
जबकि इस घटना में स्कार्पियो पर सवार भागलपुर के जीरोमाइल निवासी शिवम कुमार,शुभम कुमार एवं सत्यम कुमार गंभीर रुप से जख्मी हो गये. घायल अवस्था में उन्हें उपचार के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया. घटना की जानकारी देते हुए टाउन थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष बीके सिंह ने बताया कि इस घटना के दौरान जोरदार आवाज हुई. इस आवाज को सुनकर लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े और गाड़ी में फंसे बारातियों को आनन-फानन में बाहर निकाला.
उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए. उन्होंने बताया कि भागलपुर के जीरोमाइल से नवादा के इटहरी गांव बारात गई थी. वही शादी समारोह के बाद दोपहर 12:00 बजे टाउन थाने के समीप ही घटना घट गई. पुलिस के मुताबिक घटना के दौरान दूल्हे के सगे भाई शिवम खुद ही स्कार्पियो चला रहे थे.
पूरी रात जागने के कारण उन्हें गाड़ी चलाने के दौरान नींद आ गई और स्कार्पियो का नियंत्रण खो जाने के कारण बड़ी घटना घट गई. इस घटना के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए स्कार्पियो को जब्त कर लिया एवं विधि व्यवस्था पर नियंत्रण रखने को लेकर सदर अस्पताल में पुलिस बलों की तैनाती कर दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement