शेखपुरा : अरियरी थाना क्षेत्र के गोहदा महुली बाजार के बीच विद्युत पोल में टक्कर से हुई बाइक चालक दो भाइयों की मौत की घटना से पूरा परिवार महरूम था. जब प्रत्यक्षदर्शियों ने घटना की खबर पीड़ित परिजनों को दिया तब उन्हें मालूम हुआ कि दोनों भाई घर में लगी नयी बाइक लेकर महुली बाजार निकले थे. इस घटना को लेकर चीत्कार मार रहे मृतक मनीष की मां धर्मशिला देवी एवं मृतक विक्की कुमार के पिता तरुण सिंह यादव के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहा है.
बताया जाता है कि 4 मई को कमालपुर गांव के मृतक मनीष के घर में शादी थी. उसी शादी में मृतक के भाई को ससुराल से मोटरसाइकिल मिली थी.घटना की सुबह हादसे के शिकार हुए दोनों भाई घर में बिना किसी को बताये बाइक लेकर महुली की ओर निकल पड़े थे. दरअसल मृतक विक्की के पिता बाढ़ के सिकंदरा गांव निवासी हैं. एवं पश्चिम बंगाल बर्धमान जिले के मेमारी में रहकर अपने परिवार की जीविका चला रहे हैं. शादी समारोह में शिरकत करने आए मृतक विक्की के परिवार मंगलवार को ही विदा होकर वापस अपना गांव जाने वाले थे.
लेकिन वह एक दिन पहले ही इस दर्दनाक घटना ने पूरे परिवार को ना सिर्फ झकझोर कर रख दिया. बल्कि चार दिन की खुशियों से भरे आंगन में मातम का चित्कार ला दिया.सोमवार को ही घटना को लेकर सड़क मार्ग के टर्निंग पर लोहे के विद्युत पोल गाडे जाने के कारण आए दिन हो रहे दुर्घटनाओं को लेकर लोग सवाल खड़े करने लगे हैं. स्थानीय लोगों ने उक्त विद्युत पोल को हटाए जाने की मांग को लेकर आक्रोश प्रकट किया है.