शेखपुरा : नगर परिषद के चुनाव में किस्मत आजमा रहे उम्मीदवारों को आदर्श आचार संहिता का पाठ पढ़ाया गया. उम्मीदवारों को चुनाव प्रचार के दौरान खर्च किये जाने वाली राशि की जानकारी भी दी गयी. नगर परिषद् के चुनाव को लेकर शनिवार को सभी प्रत्याशियों को इस विशेष जानकारी के लिए बुलाया गया था. स्थानीय इनडोर स्टेडियम में इस अवसर पर निर्वाची पदाधिकारी युनूस अंसारी, एसडीओ सहित निर्वाचन से जुड़े कई अधिकारी और बड़ी संख्या में प्रत्याशी मौजूद थे.
नगर परिषद् के 27 वार्ड के चुनाव को लेकर कुल 125 प्रत्याशी मैदान में हैं. मतदान 21 मई और मतगणना 23 मई को निर्धारित की गयी है. प्रत्याशी के साथ बैठक में निर्वाची पदाधिकारी ने आदर्श आचार संहिता का अक्षरशः पालन करने की अपील की तथा उसके उल्लंघन पर कानून के अनुसार किये जाने वाले दंडात्मक कार्रवाई की भी जानकारी दी गयी. चुनाव के नाम वापसी के बाद चुनाव चिन्ह दिये जाने के साथ ही सभी प्रत्याशी को आदर्श आचार संहिता की एक-एक प्रति दी गयी है. इसी में दिये गये प्रावधानों की जानकारी दी. चुनाव प्रचार में करने तथा नहीं करने वाली बातों की जानकारी दी. एसडीओ ने इस अवसर पर प्रत्याशी को व्यय के बारे में जानकारी दी. नगर परिषद् में 20 हजार रुपये खर्च करने की सीमा बतायी गयी तथा उसे दर्ज कर प्रशसन के पास प्रस्तुत करने के बारे में बताया गया. प्रत्याशी को इस मामले में किसी मामले में गड़बड़ी की शिकायत दर्ज करने के बारे में भी बताया और उसके निवारण के बारे में टिप्स दिये गये. बताया गया कि चुनाव प्रचार को लेकर जिला प्रशासन पैनी नजर रखे हुए हैं. प्रशासन के खूफिया कैमरे की निगरानी में लगे हुए हैं .