शेखपुरा : बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष प्रेम कुमार ने सरकार द्वारा जारी स्वच्छता आंकड़े के सच का सामना करने में समर्थ नहीं हो पायी है. यहां सरकारी अतिथिशाला में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि ये सभी स्वच्छता संबंधी आंकड़े राजनीति से परे है. पटना आज पूरी तरह कूड़े के ढेर पर है. मुख्यमंत्री के आवास अणे मार्ग तथा बेली रोड के अलावा कहीं भी सफाई नजर नहीं आती है. यही हाल बिहार के दूसरे नगरों का भी है. राजधानी में मच्छरों का प्रकोप है.
सरकार द्वारा इस क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के बदले आंकड़े को ही झूठा बताने में लगे हुए हैं. नेता प्रतिपक्ष प्रेम कुमार ने बताया कि स्वच्छता अभियान भारत सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी योजना है, जो आम अादमी के जीवन से सीधे जुड़ी है. पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जन्म शताब्दी वर्ष को सरकार ने गरीब कल्याण वर्ष घोषित कर रखा है. भाजपा द्वारा 20 मई से 15 जून तक गरीब कल्याण वर्ष के तहत जन्म शताब्दी मनायेगी. इस कार्यक्रम के तहत भाजपा के कार्यकर्ता घर-घर जाकर केंद्र सरकार के एक सौ से ज्यादा चलाये जा रहे कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देंगे तथ उससे जुड़ कर लाभान्वित करने का प्रयास करेंगे. साथ ही इस दौरान राज्य सरकार की विफलताओं को भी उजागर किया जायेगा तथ केंद्रीय योजनाओं के क्रियान्वयन में अड़ंगा लगाने के बारे में जानकारी दी जायेगी.