शेखपुरा : नगर निकाय के शांतिपूर्ण, स्वतंत्र व निष्पक्ष मतदान की तैयारियां जोर-शोर से शुरू कर दी गयी है. जिला प्रशासन द्वारा मतदान में भाग लेने वाले कर्मियों को नियुक्ति पत्र दिये जाने का काम शुरू कर दिया गया है. नगर परिषद् शेखपुरा के 27 वार्ड क्षेत्र में 53 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. सभी मतदान केंद्र पर एक पीठासीन पदाधिकारी के साथ तीन सहयोगी तैनात किये जायेंगे. आधिकारित सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर परिषद्
शेखपुरा का चुनाव 21 मई को होगा तथा मतगणना का काम 23 मई को किया जायेगा. इस मतदान में इवीएम का प्रयोग किया जायेगा. नाम वापसी के बाद नगर परिषद् के 27 वार्ड के लिए 125 प्रत्याशी चुनावी मैदान में रह गये हैं. सभी को चुनाव चिह्न भी आवंटित कर दिया गया है. चुनावी मैदान में 65 महिला व 60 पुरुष दो-दो हाथ करने के लिए उतरे हैं. मतदान कर्मियों की तैनाती को लेकर शेखपुरा नगर तथा प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्र में कार्यरत किसी भी कर्मी को मतदान कार्य में नहीं लगाया गया है. इस मतदान को लेकर सभी कर्मियों को प्रशिक्षण दिये जाने की तिथि भी तय कर दी गयी है.
मतदानकर्मियों को क्रमश: 13 और 17 मई को प्रशिक्षण दिया जायेगा. मतदान कार्य के लिए अभी 234 कर्मियों को नियुक्ति पत्र दिया जा रहा है. सभी मतदान केंद्र पर 212 कर्मियों की तैनाती के अलावा 10 प्रतिशत कर्मियों को आपातकाल के लिए सुरक्षित रखा जायेगा. इसी प्रकार मतदान को लेकर वाहन तथा इवीएम की तैयारी भी शुरू की जायेगी.