बिहारशरीफ : सदर प्रखंड अंतर्गत बीआरसी भवन साठोपुर में बुधवार को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का मेगा कैम्प का आयोजन किया गया. कैम्प का आयोजन जिला पदाधिकारी डा. त्यागराजन एसएम के निर्देशन में डीआरसीसी कार्यालय राणाबिगहा द्वारा किया गया. इस संबंध में डीआरसीसी के मैनेजर मनेाज कुमार प्रधान ने बताया कि मुख्यमंत्री के सात निश्चयों में शामिल बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना विधार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहन व सहयोग प्रदान करने वाली योजना है.
जिला प्रशासन का उद्देश्य है कि जिले के किसी भी विधार्थी का उच्च शिक्षा अथवा मेडिकल, इंजीनियरिंग,एमबीए, बीसीए आदि की पढ़ाई करने का सपना नहीं टूटे. बल्कि जिले के अधिक से अधिक विधार्थी इस योजना का लाभ उठाकर अपने सपनों को साकार करें. इसके लिए जिला प्रशासन, शिक्षा विभाग तथा डीआरसी द्वारा लगातार जागरूकता कार्यक्रम तथा रजिस्ट्रेशन कैम्प आदि का आयोजन किया जा रहा है. बुधवार को आयोजित मेगा शिविर में स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए सैकड़ो छात्र-छात्राओं की भीड़ उमड़ पड़ी. डीआरसीसी के अधिकारियों व कर्मियों द्वारा छात्र-छात्राओं के आवेदन प्राप्त कर उनका ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया गया.