शॉर्ट सर्किट से लगी आग से बीच बाजार में मची अफरा-तफरी
Advertisement
बिस्कुट गोदाम में लगी आग लाखों की संपत्ति को नुकसान
शॉर्ट सर्किट से लगी आग से बीच बाजार में मची अफरा-तफरी दमकल और लोगों के प्रयास से पाया गया आग पर काबू बरबीघा : बुधवार को मुख्य बाजार के सघन आबादी वाले इलाके में शॉर्ट सर्किट से एक बिस्कुट गोदाम में आग लग जाने के कारण अफरातफरी मच गई. गोला पर के बाड़ा पर मोहल्ले […]
दमकल और लोगों के प्रयास से पाया गया आग पर काबू
बरबीघा : बुधवार को मुख्य बाजार के सघन आबादी वाले इलाके में शॉर्ट सर्किट से एक बिस्कुट गोदाम में आग लग जाने के कारण अफरातफरी मच गई. गोला पर के बाड़ा पर मोहल्ले में दिलीप डोकानिया के निजी आवास में बिस्कुट गोदाम में शॉर्ट सर्किट से अचानक लगी आग ने बिस्कुट के कागज के कार्टूनों को भीषण रूप से पकड़ लिया. गर्मी के इस मौसम में जबरदस्त धुआं गोदाम से निकलते देख आसपास के दुकानदारों द्वारा शोर मचाए जाने पर सभी लोग इकट्ठे होकर जैसे-तैसे आग पर नियंत्रण पाने की जतन करने लगे. इसी बीच प्रशासन को सूचना दिए जाने के बाद सघन रास्तों के बावजूद दमकल की एक गाड़ी 45 मिनट के बाद घटनास्थल पर पहुंची.
आसपास मोहल्लावासियों एवं दमकल के कर्मियों के द्वारा किसी ढंग से घंटे भर मशक्कत किए जाने के बाद आग पर नियंत्रण जब नहीं पाया जा सका.
इधर लोगों ने बड़ी दमकल भेजने के लिए जिला प्रशासन को दूरभाष पर खबर किया. लगभग ढाई घंटे के बाद घटनास्थल पर पहुंची दमकल के कर्मियों ने आधा घंटा मशक्कत कर लगी आग एवं उठ रहे धुएं पर नियंत्रण पाया. इधर, पीड़ित के परिजनों के अनुसार एक बिस्कुट कंपनी के गोदाम में लगी इस आग में दिलीप बोकाडिया को तकरीबन एक लाख से अधिक का नुकसान हो गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement