पुणे में हिंद केसरी कुश्ती प्रतियोगिता में सम्मानित हुए शेखपुरा के कुंदन
Advertisement
कुश्ती को मिलेगा बढ़ावा: कुंदन
पुणे में हिंद केसरी कुश्ती प्रतियोगिता में सम्मानित हुए शेखपुरा के कुंदन शेखपुरा : बचपन से ही पहलवानी जैसी कलाओं में अपने बेहतर रुचि दिखाने वाले शहर शेखपुरा के इंदाय मोहल्ला निवासी कुंदन कुमार को महाराष्ट्र के पुणे में आयोजित हिंद केसरी कुश्ती प्रतियोगिता में सम्मानित किया गया. हिंद केसरी की उपाधि के लिए आयोजित […]
शेखपुरा : बचपन से ही पहलवानी जैसी कलाओं में अपने बेहतर रुचि दिखाने वाले शहर शेखपुरा के इंदाय मोहल्ला निवासी कुंदन कुमार को महाराष्ट्र के पुणे में आयोजित हिंद केसरी कुश्ती प्रतियोगिता में सम्मानित किया गया. हिंद केसरी की उपाधि के लिए आयोजित इस प्रतियोगिता में बिहार का प्रतिनिधित्व कर रहे बिहार कुश्ती एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव कुंदन कुमार ने इस मौके पर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम आसरे प्रसाद सिंह यादव से मिलकर बिहार में कुश्ती खेल और प्रतिभा को बढ़ावा देने के बिंदु पर विचार-विमर्श किया. प्रदेश महासचिव ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भी यह माना कि बिहार में
कुश्ती प्रतिभा की कमी नहीं है. जरूरत है, इसे विभिन्न आयोजनों के जरिए बढ़ावा देने का. उन्होंने कहा कि बिहार में कुश्ती प्रतियोगिता के बढ़ावा को लेकर शेखपुरा जिले की धरती पर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. इसको लेकर पटना में एसोसिएशन की भी बैठक बुलायी गयी है. बैठक में राज्य के अंदर कुश्ती प्रतिभा को निखारने पर गहन विचार-विमर्श किया जायेगा. पहलवान कुंदन ने कहा कि कुश्ती के खेल में भी सफलता के ऊंचे मुकाम को हासिल करने की दिशा में अवसर की कमी नहीं है. जरूरत है इसे अपने जीवन का हिस्सा बनाकर उसमें अपनी पहचान बनाने की. पहलवान कुंदन कुमार ने बताया की पुणे में आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता के मौके पर दिल्ली के सुमित कुमार को केसर ए हिंद की उपाधि से सम्मानित किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement