शेखपुरा : टाउन थाना क्षेत्र के जमुआड़ा गांव में मामूली भूमि विवाद को लेकर परित्यक्ता बहन ने अपने ही भाई को गोली मारकर पुलिस महकमा को सकते में ला दिया है. रविवार कि सुबह करीब आठ बजे के इस घटना में सगी बहन ने अपने भाई के सीने में गोली मार दी थी. इस घटना के बाद पीड़ित युवक के परिजन एवं ग्रामीणों ने परित्यक्ता की जम कर धुनाई कर दी थी. इस दौरान दोनों जख्मी को इलाज के लिए अलग-अलग अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
भूमि विवाद को लेकर हुए इस घटना में जमुआडा गांव निवासी जितेंद्र मांझी का सीने में गोली लगी थी. जबकि आरोपित बहन पाटो देवी का पुलिस कस्टडी में सदर अस्पताल में इलाज के बाद जेल भेज दिया गया. इस घटना को लेकर टाउन थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दो कारतूस एवं एक पिस्टल को बरामद किया गया था. इस घटना में पीड़ित भाई व उनके रिश्तेदारों के बयान के आधार पर उक्त परित्यक्ता के संगठित अपराधियों से तालुकात होने की बिंदुओं की भी जांच की जा रही है.
पुलिस सूत्रों की माने तो महिला का नवादा के पकरीवरावां क्षेत्र में लंबे समय तक एक सहेली के यहां रही थी. इसी दरमियान उक्त महिला का गिरोह में गतिविधियों में होने की परिवार वालों की खबर मिली थी. इस घटना में उक्त महिला के द्वारा सही निशाने पर गोली मारने की घटना ने पुलिस अधिकारियों को भी सकते में डाल दिया था.