19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चलती गाड़ी में लगी आग कूद कर बचायी जान

शेखपुरा : करीब सौ की रफ्तार में जा रही स्कार्पियों गाड़ी में जब अचानक आग की लपते उठने लगी तब रात के अंधेरे में भी लोग अनहोनी की आशंका से दौड़ पड़े. शेखपुरा बाईपास की एक माह के अंतराल में यह दूसरी घटना है. इसके पूर्व चलती हुई सूमो एंबुलेंस में अगलगी की घटना घटी […]

शेखपुरा : करीब सौ की रफ्तार में जा रही स्कार्पियों गाड़ी में जब अचानक आग की लपते उठने लगी तब रात के अंधेरे में भी लोग अनहोनी की आशंका से दौड़ पड़े. शेखपुरा बाईपास की एक माह के अंतराल में यह दूसरी घटना है. इसके पूर्व चलती हुई सूमो एंबुलेंस में अगलगी की घटना घटी थी. रविवार की रात चलती स्कार्पियो में बैट्री की शॉर्ट सर्किट होने से यह घटना घटी. आग इतनी तेजी से फैली की उसमें सवार बारातियों को स्कार्पियों से बाहर कूदकर अपनी जान बचानी पड़ी.

जमुई जिले के झाझा के बाराजोड़ गांव के महेश ठाकुर के पुत्र का शादी में शामिल होने के लिए बारात शेखपुरा के महुली आ रही थी. अचानक बैट्री की शार्ट सर्किट से स्कार्पियों में आग लगने लगी. लेकिन ड्राइवर व बैठे बारातियों को इसका एहसास नहीं हुआ. बाद में बरात में सवार अन्य वाहन के द्वारा सूचना स्कार्पियो ड्राइवर को दिया. आग की लपटें तेजी से स्कार्पियो में फैलने लगी. ये देख सवार आठ बारातियों ने जान बचाने के लिए स्कार्पियों से कूदे.आग की लपटों से घिरी स्कार्पियो बाइपास स्थित सर्किट हाउस के समीप रुकी. इस घटना में सवार लोगों को कूदने के क्रम में मामूली चोटें भी आयी.

बाद में दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. बीच सड़क वाहन में आग लगने से मार्ग पर जाम लग गया. हालांकि, गनीमत ये रही कि इस हादसे में कोई भी हताहत नहीं हुआ.मौके पर प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि जान बचने के लिए अगर लोग चलती हुई स्कार्पियों से कूदते नहीं तो बड़े हादसे का रूप धारण कर सकता था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें