28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आधे से ज्यादा वोटरों ने किया मतदान

शेखपुरा : पंचायत उपचुनाव में मंगलवार को शांतिपूर्ण मतदान संपन्न होने का समाचार प्राप्त हुआ है. जिला प्रशासन द्वारा शांतिपूर्ण मतदान के लिए पुख्ता इंतजाम कर रखा था. जिला मुख्यालय में नियंत्रण कक्ष बनाने के अलावा प्रखंडस्तरीय अधिकारी को सेक्टर दंडाधिकारी के रूप में तैनात किया था. सभी मतदानवाले पांच प्रखंडों को एक-एक सेक्टर बना […]

शेखपुरा : पंचायत उपचुनाव में मंगलवार को शांतिपूर्ण मतदान संपन्न होने का समाचार प्राप्त हुआ है. जिला प्रशासन द्वारा शांतिपूर्ण मतदान के लिए पुख्ता इंतजाम कर रखा था. जिला मुख्यालय में नियंत्रण कक्ष बनाने के अलावा प्रखंडस्तरीय अधिकारी को सेक्टर दंडाधिकारी के रूप में तैनात किया था.

सभी मतदानवाले पांच प्रखंडों को एक-एक सेक्टर बना दिया गया था. इसके अलावा सभी प्रखंड के लिए एक-एक दंडाधिकारी को मतपेटी, मतपत्र आदि पहुंचाने के काम में लगाया गया था. प्राप्त जानकारी में बताया गया कि यहां पांच ग्राम पंचायत के वार्ड सदस्य तथा 41 ग्राम कचहरी के पंच के लिए मतदान होना है. इन कम महत्व के माने जानेवाले पंचायत चुनाव को लेकर भी लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा था.

महिलाएं भी आम चुनाव की भांति मतदान के लिए पहुंच रही थी. इस मतदान में 22659 मतदाता को मतदान के अधिकार का प्रयोग करना था, जिसमें 12152 पुरुष तथा 10507 महिलाएं शामिल थे. सबसे ज्यादा 8261 मतदाता शेखोपुरसराय प्रखंड क्षेत्र के 17 मतदान केंद्र पर वोट डालनेवाले थे. उसी प्रकार बरबीघा प्रखंड क्षेत्र के 17 मतदान केंद्र पर वोट डालने वाले थे. उसी प्रकार बरबीघा प्रखंड के 12, घाट कोसुंभा प्रखंड के सात, अरियरी प्रखंड के छह तथा सबसे कम शेखपुरा प्रखंड के चार मतदान केंद्र पर वोट डाला गया. जिला नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी मतदान केंद्र पर समय पर मतदान सामग्री पहुंच गयी थी. सुबह सात बजे शुरू हुए मतदान के बाद धीरे-धीरे उसमें गति पकड़नी शुरू कर दी. अपराह्न 01 बजे तक 32 प्रतिशत तथा 03 बजे तक 42 प्रतिशत मतदाता वोट डाल चुके थे. नियंत्रण कक्ष में बैठे अधिकारी और कर्मचारी लगातार सभी मतदान केंद्र पर संपर्क बनाये हुए थे और जिला मुख्यालय से लगातार सूचनाओं का आदान-प्रदान किया जा रहा था. उधर पुलिस ने बताया कि मेहुस के मतदान केंद्र पर कुछ उप्रदवियों ने मतदान को बाधित करने का प्रयास किया, परंतु पुलिस ने उसे डंडा दिखा कर भगा दिया. शांतिपूर्ण मतदान संपन्न के बाद अधिकारियों ने राहत की सांस ली. मतगणना कार्य दो मार्च को स्थानीय इंडोर स्टेडियम में किया जायेगा. मतदान के बाद पेटियों को यहां लाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें