शेखपुरा : जिला के नौ और पहाड़ी भूखंडों से पत्थर उत्खनन का कार्य शुरू होगा. अभी जिले में नौ पहाड़ी भूखंडों पर पत्थर उत्खनन का कार्य चल रहा है. नये पहाड़ी भूखंड पर लीज की दर अधिक रहने के कारण कोई इसमें हाथ नहीं डाल रहा था. खनन विभाग द्वारा पहले के निकाले गये बंदोबस्ती में किसी के रुचि नहीं दिखाने के बाद यह प्रक्रिया नये सिरे से शुरू की गयी है. खनन विभाग के आधिकारिक सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पहले इन नौ पहाड़ी भूखंडों के लिए बंदोबस्ती राशि 14 करोड़ रुपये रखी गयी थी.
परंतु अब इसे पुन: संशोधन करते हुए ताजा प्रस्ताव भेजा गया है. ताजा प्रसताव के अनुसार इन पहाड़ी भूखंडों की बंदोबस्त राशि 8 करोड़ रुपये से 11.88 करोड़ रुपया रखा गया है. ये पहाड़ी भूखंड सुरदासपुर, मटोखर के अलावा पचना, रंका आदि में स्थित है. खनन विकास विभाग ने सभी संभावित भूखंडों की विस्तृत सूची तैयार की है. ये सभी नौ खंड के पांच-पांच एकड़ भूमि का प्रस्ताव भेजा गया है.