22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सभी पीएचसी के भंडारपाल को दी गयी जानकारी

शेखपुरा : सरकारी अस्पतालों में दवा और चिकित्सीय उपकरण के उचित रखरखाव से कम संख्या में अधिक लोगों को लाभ पहुंचाया जा सकता है. सदर अस्पताल के साथ-साथ जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के भंडार पाल को प्रशिक्षण दिया गया. यह प्रशिक्षण तीन दिनों तक चलेगा सिविल सर्जन डाॅ एमपी सिंह ने इस प्रशिक्षण […]

शेखपुरा : सरकारी अस्पतालों में दवा और चिकित्सीय उपकरण के उचित रखरखाव से कम संख्या में अधिक लोगों को लाभ पहुंचाया जा सकता है. सदर अस्पताल के साथ-साथ जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के भंडार पाल को प्रशिक्षण दिया गया. यह प्रशिक्षण तीन दिनों तक चलेगा सिविल सर्जन डाॅ एमपी सिंह ने इस प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन किया. इस अवसर पर चिकित्सक डाॅ रामाश्रय प्रसाद, डाॅ के पुरुषोत्तम, डाॅ सुबोध कुमार, डाॅ अरविंद कुमार सहित कई चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी,

स्वास्थ्य प्रबंधक, स्वास्थ्य लेखापाल अदि मौजूद थे. प्रशिक्षण का उद्घाटन करते हुए सिविल सर्जन ने बताया कि दवा का प्रयोग सही समय पर किये जाने से उसकी क्षमता अधिक कारगर रहती है. दवा का उठाव और रखरखाव पर ध्यान देने की जरूरत है. कई प्रकार के संवेदनशील दवा को खुले हाथ से स्पर्श करना इसकी क्षमता को कम करता है. साथ ही कई प्रकार के दवा पर सूर्य का प्रकाश पड़ने से उसकी क्षमता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है.

प्रशिक्षण में बताया गया कि अस्पताल के भंडार से उसी दवा को पहले प्रयोग के लिए बाहर निकाला जो जल्द एक्सपायर होने वाला हो. प्रशिक्षण में विभिन्न प्रकार के चिकित्सीय उपकरण के रखरखाव तथा उसके इस्तेमाल के लिए दिये जाने के पहले सावधानी के बारे में बताया गया. इस प्रशिक्षण में जिले भर के फार्मासिस्ट व भंडारपाल को बुलाया गया था.

सदर अस्पताल में दक्ष जानकारों ने इस सभी को प्रशिक्षण दिया. सत्रवार यह प्रशिक्षण तीन दिनों तक जारी रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें