आयोजन . जिला स्थापना दिवस पर कार्यक्रमों की रही धूम, स्वरोजगार की दी जानकारी
Advertisement
शराबबंदी से बिहार को हुआ फायदा: मंत्री
आयोजन . जिला स्थापना दिवस पर कार्यक्रमों की रही धूम, स्वरोजगार की दी जानकारी राजो बाबू के चर्चा के बिना शेखपुरा का इतिहास अधूरा विकास कार्यों की दी जानकारी शेखपुरा : जिला के प्रभारी मंत्री ग्रामीण विकास सह संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि सांसद, मंत्री व सांसद स्व राजो सिंह के चर्चा […]
राजो बाबू के चर्चा के बिना शेखपुरा का इतिहास अधूरा
विकास कार्यों की दी जानकारी
शेखपुरा : जिला के प्रभारी मंत्री ग्रामीण विकास सह संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि सांसद, मंत्री व सांसद स्व राजो सिंह के चर्चा के बिना जिला का इतिहास अधुरा है. स्व0 राजो सिंह ने प्रखंड से जिला का निर्माण कराया है. जिला के विकास में इसके अलावा सभी प्रतिनिधि और अधिकारी का सहयोग रहा है. श्री कुमार रविवार को श्यामा सरोवर पार्क में आयोजीत जिला स्थापना दिवस समारोह का उद्धाटन के बाद सभा को संबोधित कर रहे थे.
इस अवसर पर शेखपुरा के जदयू विधायक रंधीर कुमार सोनी, बरबीघा विधायक सुदर्शन कुमार, विधान पार्षद संजय प्रसाद, जिप उपाध्यक्ष रंजीत कुमार उर्फ बुधन भाई, जदयू जिलाध्यक्ष डॉ अर्जुन प्रसाद, राजद जिलाध्यक्ष साधु शरण सिंह के साथ साथ जिला प्रशासन के सभी अधिकारी मौजूद थे.
मंत्री के अलावे अन्य वक्तायों ने भी स्थापना सामारोह में स्व0 राजो सिंह का गुणगान किया. और सभा में मौजूद लोगो की तालिया बटोरी. मंत्री ने मुख्य मंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली महागठबंधन सरकार के सात निष्चयों की विस्तार से चर्चा करते हुए आम लोगो तक बिजली, पानी आदि पहुचाने की बात बताई. उन्होंने कहा कि अब राज्य के मात्र 05 प्रतिशत घरों में बिजली पहुचाना बाकी रह गया है. जिसे श्रीध ही पूरा कर लिया जाएगा.
मंत्री ने जीविका के महिलायों का भी धन्यवाद दिया जिनके प्रयास से राज्य में पूर्ण शराब बंदी लागू हो सका और उसका अनुपालन भी महिलायें पूरे उत्साह से कर रही है. जीविका के तहत घरों में काम करने बाली महिलायें घर बैठे ही अपना स्वरोजगार शुरू कर परिवार की आर्थिक उन्नति कर रही है. मंत्री ने इसके अलावे अपने विभाग ग्रामीण विकास से जुडे मनरेगा, प्रधान मंत्री ग्रामीण आवास निर्माण, जीविका, शौचालय निर्माण आदि द्वारा चलाये जा रहे विकास कार्यो की भी विस्तार से चर्चा की.
शेखपुरा. जिला प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार ने दावा किया कि राज्य में शराब बंदी से काफी लाभ मिल रहा है. पूरे राज्य के साथ साथ जिला में अपराध में काफी कमी आयी है. अपराध की घटना के अलावा सड़क हादसे में भी भारी कमी आयी है. शराब पर खर्च हाने वाली राशि अब परिवार के जीवन स्तर पर उठाने में किया जा रहा है. लोग शराब पर खर्च होने बाली राशि अब बच्चों के शिक्षा पर खर्च कर रहे है. शराब बंदी से बिहार विकास के एक नये उचाई की ओर बढ ़ रहा है. घरो में पारिवारिक कलह भी कम हो गयो है. पूरे राज्य में अमन चैन का सामा्रज्य स्थापित हो रहा है.
मंत्री ने किया पौधारोपण
शेखपुरा.जिला प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार ने जिला स्थापना दिवस के अवसर पर श्यामा सरोवर पार्क में कलप तरू लगाया. वैदिक रूप से प्रसिद्ध इस वृक्ष की संख्या पूरे देश में मात्र नौ है. बिहार में ज्यादातर पौधे अभी छोटे छोटे ही है. वन पाधिकारी प्रभाकर झा ने बताया कि इस का पौराणीक महत्व है. सभी प्रकार की मनोकामना पुर्ण करने वाले इस वृक्ष को समुद्र मंथन के समय देवताओं के हाथ लगा था. यह भी मान्यता है कि अपनी बुआ कुंती के पूजा के लिए श्री कृष्ण ने इसे धरती पर लाया था. मंत्री द्वारा किये गये वृक्षारोपण के अलावा अधिकारियों ने भी समाहरणालय में अपने नाम के साथ पौधारोपन किया. वन विभाग द्वारा उपलब्ध पौधे को अधिकारियों ने रक्षा का भार भी उठाया है.
शेखपुरा : जिला स्थापना दिवस को लेकर स्कूली बच्चों ने प्रभात फेरी का आयोजन किया गया. जिला प्रशासन द्वारा पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार जिला भर के बच्चे अपने अपने पोषक क्षेत्र में प्रभात फेरी निकाली. प्रभात फेरी में बच्चे जोर जोर से देश भक्ति के नारे लगा रहे थे. इसके अलावा स्थापना दिवस को लेकर सभी सरकारी भवनो को नीली रोशनी से सजा दिया गया था. नगर क्षेत्र के सभी चौक चौराहो पर स्थापित महापुरूषो के प्रतिमा स्थल को भी सजाया गया था. इस आयोजन को लेकर कई दिनो से नगर परिषद् द्वारा अतिरिक्त मजदूर लगाये गये थे. जिला स्थापना दिवस के कार्यक्रम देर शाम तक जारी रहेंगे. श्यामा सरोवर पार्क में ही संध्या में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम निधा्ररीत है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement