35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में तीन साल से जमे 42 कर्मियों का तबादला

शेखपुरा : जिला प्रशासन ने तीन साल से एक स्थान पर डटे 42 सरकारी कर्मियों का तबादला कर दिया है. साथ ही चतुर्थ वर्ग के कर्मियों को लिपिक वर्ग में प्रोन्नति भी दिया गया है तथा इन तीनों की तैनाती भी कर दी गयी है. सरकारी सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार तबादला किये जाने […]

शेखपुरा : जिला प्रशासन ने तीन साल से एक स्थान पर डटे 42 सरकारी कर्मियों का तबादला कर दिया है. साथ ही चतुर्थ वर्ग के कर्मियों को लिपिक वर्ग में प्रोन्नति भी दिया गया है तथा इन तीनों की तैनाती भी कर दी गयी है. सरकारी सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार तबादला किये जाने में 10 लिपिक व 29 चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी हैं तथा तीन जनसेवक का भी तबादला किया गया है. इस बहुप्रतीक्षित तबादला तथा प्रोन्नति को लेकर बड़ी संख्या में कर्मचारियों की निगाहें लगी हुई थी.

सभी अटकलों को दूर करते हुए तीन चतुर्थ वर्गीय कर्मी प्रश्नजीत कुमार, जितेंद्र झा तथा राजकुमार सिन्हा को प्रोन्नति प्राप्त हुई है. निर्धारित 06 पद पर प्रोन्नति के लिए 10 आवेदन प्राप्त हुए थे, लेकिन जिला स्थापना समिति की बैठक में किये गये लिटमस जांच में तीन ही पास हो सके. सात आवेदक के आवेदन किसी न किसी तकनीकी कारणों से अस्वीकार किया गया. इस संबंध में परेशानी को ध्यान में रखते हुए उसके कार्य प्रदर्शन बेहतर करने पर जोर दिया गया है.

जिला प्रशासन के इस निर्णय की सभी कर्मियों में हर्ष देखा जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें