24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शेखपुरा के मजदूर की अंबाला में अंत्येष्टि

मुआवजे की आस में भटकते रहे परिजन पोस्टमार्टम के बाद हुआ अंतिम संस्कार शेखपुरा : पंजाब के अंबाला में बिहार के मजदूर की मौत के बाद घटना की लीपापोती का प्रयास किये जाने का मामला सामने आया है. अनाज गोदाम परिसर में 11 हजार वोल्ट की चपेट में आने के बाद हुई मौत की घटना […]

मुआवजे की आस में भटकते रहे परिजन

पोस्टमार्टम के बाद हुआ अंतिम संस्कार
शेखपुरा : पंजाब के अंबाला में बिहार के मजदूर की मौत के बाद घटना की लीपापोती का प्रयास किये जाने का मामला सामने आया है. अनाज गोदाम परिसर में 11 हजार वोल्ट की चपेट में आने के बाद हुई मौत की घटना में परिजनों ने अपने संघर्ष के बूते किसी तरह शव का पोस्टमार्टम कराया. हालांकि इस मामले में 24 घंटे के बाद मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया. अरियरी प्रखंड के सनैया पंचायत के नौकाडीह गांव निवासी उपेंद्र महतो के 25 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार की घटना में मौत हो गयी थी. पीड़ित पिता ने बताया कि घटना अंबाला के महादेव नगर कैंप थाने की है.
यहां पहले दिन जूट फैक्टरी कैंपस में घटना की सूचना मिली थी. वहां जाने पर अनाज गोदाम के समक्ष ट्रक पर चढ़ कर काम करने के दौरान 11 हजार उच्च प्रवाही विद्युत तार की चपेट में आने से घटना होने का मामला सामने आया. पीड़ित पिता ने बताया कि गोदाम ठेकेदार मामले की लीपापोती करने में जुटे हैं. दूरभाष पर पीड़िताें ने बताया कि अधिवक्ता और मीडिया के सहयोग से किसी तरह शव का पोस्टमार्टम कराया गया. इसके बाद भी मुआवजे और कार्रवाई की मांग को लेकर 24 घंटे तक शव लेकर दर-दर की ठोकरें खाने को विवश रहा लेकिन किसी ने फरियाद नहीं सुनी. आखिरकार परिजनों ने पोस्टमार्टम के बाद शव का अंतिम संस्कार अंबाला में ही कर दिया.
अंबाला में हुए अन्याय का लूंगी बदला
स्पर्शाघात की चपेट में मुकेश की मौत के बाद विधवा लक्ष्मी देवी ने कहा कि अंबाला में हादसे ने भले ही हमारे संसार को छीन लिया लेकिन यहां पुलिस और प्रशासनिक महकमे ने भेदभाव कर लोकतंत्र का मजाक उड़ाया. घटना में सहानुभूति तो दूर सभी ने बेबसी का लाभ उठा कर लीपापोती की हर कोशिश की. इस हादसे में गोदाम संचालक, ठेकेदार और ट्रक संचालक की लापरवाही पर परदा डाल कर विधवा के साथ मानवता को भी कलंकित किया. उन्होंने कहा कि पंजाब की धरती पर जो अत्याचार हुआ उसका खुलासा बिहार में होगा. न्याय की आवाज को बिहार के सीएम नीतीश कुमार तक ले जायेंगे. मुकेश अपने पत्नी और बच्चों के साथ अंबाला में ही रहते थे. इधर सनैया पंचायत की मुखिया गुड़िया देवी ने मृतक के परिजनों से मिल कर संवेदना प्रकट करते हुए न्याय दिलाने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें