नहाने को जाते हैं थाना से बाहर
Advertisement
पुलिसकर्मी पीने को खरीदते हैं पानी
नहाने को जाते हैं थाना से बाहर अरियरी थाना में जलसंकट को लेकर त्राहिमाम शेखपुरा : कहने को तो छह चापाकल,जलापूर्ति पाइप लाइन की व्यवस्था से लैस, लेकिन हकीकत में बूंद-बूंद पानी के लिए तरसने को विवश हैं अरियरी पुलिस. अरियरी थाने में पेयजल की सुविधा के नाम पर अगर देखें तब यहां एक चापाकल […]
अरियरी थाना में जलसंकट को लेकर त्राहिमाम
शेखपुरा : कहने को तो छह चापाकल,जलापूर्ति पाइप लाइन की व्यवस्था से लैस, लेकिन हकीकत में बूंद-बूंद पानी के लिए तरसने को विवश हैं अरियरी पुलिस. अरियरी थाने में पेयजल की सुविधा के नाम पर अगर देखें तब यहां एक चापाकल है. इस चापाकल में पुलिस कर्मियों ने अपने वेतन की राशि से उक्त चापाकल में समरसेबुल मोटर भी लगाया, लेकिन वह भी बेकार साबित हुआ. कितना भी कोशिश कर लें लेकिन 20 से 30 बाल्टी से अधिक पानी भरी ही नहीं जा सकती. वहीं दूसरी ओर थाने में फर पर गांव के जलापूर्ति योजना से पाइप लाइन में पानी ही नहीं आती.
पिछले कई माह से ठप पड़ी इस व्यवस्था को लेकर जब पंचायत चुनाव के पहले अधिकारियों से सहयोग से पीएचइडी विभाग को जलापूर्ति बहाल करवाने को कहा गया तब वहां आये पानी मिस्त्री ने पाइप लाइन को खोल कर छोड़ दिया. थाने में अधिकारी तो पीने का पानी खरीद कर शेखपुरा से ले आते हैं. लेकिन पुलिस कर्मी पानी की जरूरतें पूरी करने को लेकर थाने से बाहर दौड़ लगाने को विवश है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement