24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतगणना में गड़बड़ी का आरोप,जाम की सड़क

शेखपुरा-जमुई सड़क मार्ग को छह घंटे तक रखा जाम शेखपुरा : चेवाड़ा के लहना पंचायत में मुखिया पद को लेकर मतगणना में आधी रात तक हाइवोल्ट ड्रामा चलता रहा. इस पंचायत में हार-जीत का अंतराल मात्र 02 वोट का रहा. आखिरकार आनन-फानन में धर्मेंद्र महतो को 12 बजे रात्रि को जीत का प्रमाणपत्र दिया गया, […]

शेखपुरा-जमुई सड़क मार्ग को छह घंटे तक रखा जाम

शेखपुरा : चेवाड़ा के लहना पंचायत में मुखिया पद को लेकर मतगणना में आधी रात तक हाइवोल्ट ड्रामा चलता रहा. इस पंचायत में हार-जीत का अंतराल मात्र 02 वोट का रहा. आखिरकार आनन-फानन में धर्मेंद्र महतो को 12 बजे रात्रि को जीत का प्रमाणपत्र दिया गया, जबकि नदीम अहमद मात्र दो वोट से पराजित हुए.
बुधवार की रात्रि की घटना क्रम से नाराज नदीम अहमद के सैकड़ों समर्थकों ने हंसापुर मोड़ के समीप शेखपुरा जमुई सड़क मार्ग को घंटों जाम रखा. इस मौके पर समर्थकों ने आरोप लगाया नियम कायदे को ताक पर रख कर चेवाड़ा में मतगणना अधिकारियों ने चुनाव परिणाम को बदल दिया.
आंधी रात में अनुमंडल पदाधिकारी सुबोध कुमार ने स्वयं गिनती करने बैठे और भारी विरोध के बावजूद वहां निर्वाचन आयोग के निर्देशों की धज्जियां उड़ा दी. देर रात्रि सभी प्रत्याशियों को अगले दिन प्रमाणपत्र दिया गया. लेकिन इस एकलौते मामले में जिला प्रशासन ने धांधली थी. मौके पर ग्रामीण निष्पक्ष मतगणना कर नये सिरे से प्रमाण पत्र निर्गत करने की मांग कर रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें