दहशत . गांव के उत्तर खंधे से मिली लाश
Advertisement
प्रेम प्रसंग में युवक की गयी जान, तनाव
दहशत . गांव के उत्तर खंधे से मिली लाश वभनविगहा निवासी रामनंदन सिंह के छोटे पुत्र मोहन कुमार की जान प्रेम-प्रसंग में ली गयी जान. बुधवार को मोहन की लाश गांव के उत्तर खंधा में मिली. लाश की सूचना मिलते ही गांव के सैकड़ों लोग जुट गये. बरबीघा (शेखपुरा) : वभनविगहा निवासी रामनंदन सिंह के […]
वभनविगहा निवासी रामनंदन सिंह के छोटे पुत्र मोहन कुमार की जान प्रेम-प्रसंग में ली गयी जान. बुधवार को मोहन की लाश गांव के उत्तर खंधा में मिली. लाश की सूचना मिलते ही गांव के सैकड़ों लोग जुट गये.
बरबीघा (शेखपुरा) : वभनविगहा निवासी रामनंदन सिंह के छोटे पुत्र मोहन कुमार की जान ले ली गयी जान. बुधवार को मोहन की लाश गांव के उत्तर खंधा में मिली. लाश की सूचना मिलते ही गांव के सैकड़ों लोग जुट गये. इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि मोहन का गांव की एक लड़की से प्रेम-प्रसंग था. घटना की रात मोहन अपनी प्रेमिका के घर में आपत्तिजनक स्थिति में प्रेमिका के परिजनों के द्वारा पकड़ा गया था.
क्रोधित प्रेमिका के परिजनों इस घटना को अंजाम दिया. मौके पर पहुंचे बरबीघा थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने भी प्रथम दृष्टि में इसे प्रेम-प्रसंग का मामला बताया है. मृतक के गले में रस्सी का निशान तथा मलद्वार में चाकू के वार का जख्म पाया गया है. मृतक के परिजनों ने इस घटना के दोषी को शीघ्र पकड़ने की मांग को लेकर घंटों शव को उठने नहीं दिया. मौके पर एसडीपीओ ने पहुंच जनता को भरोसा दिलाया.
भौतिक अनुसंधान के लिए श्वान दस्ते को बुलाया गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर भेज दिया है. इधर पुलिस ने शीघ्र दोषियों को पकड़ने की बात कही है. इस घटना के बाद गांव में तनाव व्याप्त है. पुलिस सभी स्थिति पर ध्यान रख रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement