19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छापेमारी में पिंजड़ी गांव से देशी-विदेशी शराब जब्त

बरबीघा (शेखपुरा) : बरबीघा पुलिस एवं उत्पाद विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर पिंजड़ी गांव में संयुक्त छापेमारी कर श्रवण सिंह के ठिकाने से भारी मात्रा में देशी और विदेशी शराब बरामद की. बरबीघा थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि श्रवण सिंह के यहां से 200 बोतल देशी, एक कार्टून विदेशी और एक कार्टून […]

बरबीघा (शेखपुरा) : बरबीघा पुलिस एवं उत्पाद विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर पिंजड़ी गांव में संयुक्त छापेमारी कर श्रवण सिंह के ठिकाने से भारी मात्रा में देशी और विदेशी शराब बरामद की. बरबीघा थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि श्रवण सिंह के यहां से 200 बोतल देशी, एक कार्टून विदेशी और एक कार्टून बियर बरामद किया गया है. प्राप्त सूचना के आधार पर पूर्ण शराबबंदी के चलते वह व्यक्ति ऊंचे दाम पर शराब बेचता था.

आगामी पंचायत चुनाव के पहले इस कार्रवाई से अवैध शराब के धंधेबाजों में हड़कंप है. उक्त कार्रवाई के क्रम में श्रवण सिंह फरार होने में सफल रहा. फिर भी प्रशासनिक कार्रवाई उनके विरुद्ध की गयी.

सीमावर्ती राज्यों से हो रही शराब की तस्करी : बरबीघा (शेखपुरा) . बरबीघा के कई बेरोजगार इन दिनों शराब तस्कर बन गये हैं. साधारण वेश-भूषा में रहते हैं, ताकि कोई उन पर संदेह नहीं करे. राज्य के सीमावर्ती क्षेत्र जसीडीह, कोडरमा आदि स्थानों से शराब की तस्करी कर लाते हैं और अपने चिह्नित शराब के ग्राहकों के हाथों बेचने का काम करते हैं. इन तस्करों की एक दिन की कमाई दो हजार रुपये हो रही है.
प्राप्त सूचना के आधार पर तस्कर चार से पांच बोतल शराब लाते हैं और पौना, अधा कर ग्राहकों के हाथों बेचते हैं. इन तस्करों के ठिकाना टैक्सी स्टैंड, श्रीकृष्ण चौक, महुआ तल, गोला पर, वाडा पर, गौशाला आदि स्थानों पर है. तस्करी की भनक पुलिस प्रशासन को नहीं है. बरबीघा स्थित होटलों में भी ऊंचे दाम पर शराब उपलब्ध है. ग्राहकों को इसके लिए दोगुने दाम चुकाने पड़ रहे हैं.
अंकुश लगाने के लिए क्या करना होगा : इन तस्करों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस एवं उत्पाद विभाग को गया-हावड़ा ट्रेन की सघन जांच करनी होगी. शेखपुरा सहित क्यूल-गया रेलखंड के सभी स्टेशनों पर जांच टीम को चौकस रहना होगा. इसके अलावा रांची, बोकारो, धनबाद एवं अन्य राज्य से आने वाले यात्रियों को भी सघन जांच के दायरे में लेना होगा. हर शाम रोड किनारे होटलों में छापेमारी करनी होगी. पूर्व के चिह्नित अवैध शराब अड्डों पर 24 घंटे जांच दल तैनात करना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें