शिक्षिका का पूरा वेतन चाहते थे ससुराली रिश्तेदार
Advertisement
सिलाव में दहेज के लिए बहू की हत्या
शिक्षिका का पूरा वेतन चाहते थे ससुराली रिश्तेदार नहीं मिला तो हत्या कर शव को किया गायब मृतका के भाई के बयान पर कांड दर्ज,दो को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल सिलाव : शिक्षिका बहू की हत्या कर उसके शव को गायब कर दिया गया.घटना थाना क्षेत्र के करियन्ना गांव से जुड़ा है.इस संबंध में […]
नहीं मिला तो हत्या कर शव को किया गायब
मृतका के भाई के बयान पर कांड दर्ज,दो को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
सिलाव : शिक्षिका बहू की हत्या कर उसके शव को गायब कर दिया गया.घटना थाना क्षेत्र के करियन्ना गांव से जुड़ा है.इस संबंध में मृतका के भाई के बयान पर संबंधित थाने में कांड दर्ज कराया गया है.
घटना के संबंध में बताया जाता है.शेखपुरा जिला के चेवाड़ा थाना क्षेत्र के गगुआ गांव निवासी देवनारायण सिंह की 25 वर्षीया पुत्री नेहा कुमारी की शादी सिलाव थाना क्षेत्र करियन्ना गांव में हुई थी.शादी के बाद से ही ससुराल वाले दहेज में कुछ रुपये कम देने को लेकर नेहा को आये दिन प्रताडि़त किया करते थे.
नेहा जब भी मायके आती तो माता-पिता से ससुराल वालों की करतूतों की जानकारी दिया करती थी.नेहा अपने संघर्ष के बदलौत नवादा जिले के रजौली में शिक्षिका की नौकरी कर ली. शिक्षिका बनने के बाद उसे जब भी वेतन मिलता ससुर,पति,भैसुर व गोतनी मिल कर पैसे छीन लेते थे.मार्च माह का वेतन नेहा को जैसे ही मिला एक बार फिर से ससुराल के लोग उससे पैसा मांगने पहुंच गये.इस बार नेहा ने हिम्मत जुटा कर ससुराल वालों को वेतन देने से मना कर दिया.
वह वेतन के पैसे से अपने बच्चों का भविष्य बनाना चाहती थी.नेहा अपनी ननद में अपनी ससुराल अायी हुई थी.वहां भी ससुराल वालों ने नेहा से पैसे की मांग की.पैसा नहीं देने पर ससुराल वालों ने 16 अप्रैल को उसकी हत्या कर लाश को गायब कर दिया.पड़ोसी द्वारा इस घटना की सूचना नेहा के परिजनों को दी.दुखद सूचना पाकर नेहा के परिजन दौड़े-दौड़े करियन्ना गांव पहुंचे,जहां लोगों ने लाश को गायब कर देने की जानकारी दी.
इसके बाद मृतका के भाई सिंटू कुमार ने बहनोई सदन कुमार,भैसुर सरोज कुमार,ससुर हरिअंश सिंह एवं मृतका की गोतनी के खिलाफ थाने में हत्या कर शव को गायब कर देने की प्राथमिकी दर्ज करायी.
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पति,भैसुर व ससुर को गिरफ्तार कर लिया है. मृतका की गोतनी की गिरफ्तार के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement