अंतिम चक्र में 10 के बजाय 5 हजार भाइल ही जिलों को हुआ उपलब्ध
Advertisement
पल्स पोलियो का सीओपीभी चक्र होगा समाप्त
अंतिम चक्र में 10 के बजाय 5 हजार भाइल ही जिलों को हुआ उपलब्ध शेखपुरा : कई दशकों के बाद शेखपुरा समेत पूरे बिहार राज्य में पल्स पोलियो अभियान का सीओपीभी का चक्र अब समाप्त होगा. जबकि बीओपीभी का चक्र जारी रहेगा. इसको लेकर अभियान के अंतिम चक्र में शनिवार को जिलाधिकारी दिनेश कुमार से […]
शेखपुरा : कई दशकों के बाद शेखपुरा समेत पूरे बिहार राज्य में पल्स पोलियो अभियान का सीओपीभी का चक्र अब समाप्त होगा. जबकि बीओपीभी का चक्र जारी रहेगा. इसको लेकर अभियान के अंतिम चक्र में शनिवार को जिलाधिकारी दिनेश कुमार से कार्यक्रम की शुरुआत की. मौके पर सिविल सर्जन डाॅ विजय कुमार,उपाधीक्षक डाॅ अशोक कुमार एवं टीकाकरण पदाधिकारी डाॅ अरविंद कुमार मौजूद थे.
टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि अंतिम चक्र में सीओपीभी की पोलियो खुराक के लिए 280 टीम के द्वारा डोर टू डोर अभियान चलाया जा रहा है.पूर्व में इस अभियान के लिए 10 हजार भाईल दवाईयाँ उपलब्ध करायी जाती थी. मगर इस बार मात्र 5 हजार भाईल ही उपलब्ध कराया गया है.
इसके कारण 5 के बजाय अब 3 दिनों में ही कार्यक्रम समाप्त हो जायेगा. उन्होंने बताया कि पल्स पोलियो का सीओपीभी का चक्र अगले 24 अप्रैल के बाद पूरे देश में समाप्त कर दिया जायेगा. इस पल्स पोलियो अभियान के लिए अब वीओपीभी से ही इस बीमारी पर नियंत्रण रखा जा सकेगा. सदर अस्पताल में उद्घाटन के साथ ही जिले भर की ट्रांजिट टीम डोर टू डोर के लिए रवाना हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement