20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उमंग पर पड़ सकता है खलल

शरारती तत्वों पर रहेगी पुलिस की पैनी नजर शेखपुरा : पुराने साल की विदाई के जश्न के बाद नये साल के उमंग को लेकर युवा पीढ़ी पूरी तरह बेताब दिखे. पिकनिक स्पॉटों में गिरिहिंडा पहाड़, खांड पर पहाड़ी, श्यामा सरोवर पार्क, अरघौती पोखर से लेकर होटलों और रेस्तराओं को विशेष रूप से सजाया गया है. […]

शरारती तत्वों पर रहेगी पुलिस की पैनी नजर

शेखपुरा : पुराने साल की विदाई के जश्न के बाद नये साल के उमंग को लेकर युवा पीढ़ी पूरी तरह बेताब दिखे. पिकनिक स्पॉटों में गिरिहिंडा पहाड़, खांड पर पहाड़ी, श्यामा सरोवर पार्क, अरघौती पोखर से लेकर होटलों और रेस्तराओं को विशेष रूप से सजाया गया है.
नये वर्ष के उत्साह में दीवाने अपने-अपने मूड और डिवाइस के इजहार को लेकर तरह-तरह का अंदाज को अपनायेंगे. कहीं म्यूजिक के साथ समूह गान और डांस तो कहीं जायकेदार खाने में खुद को मशगूल करने को युवा वर्ग बेताब है. नये वर्ष को खुशियों और समृद्धि की सौगात से भरने को लेकर लोग देवस्थल पर पहुंचने से भी बाज नहीं आते. आस्था और सामर्थ्य के अनुरूप लोग धर्म स्थलों के लिए भी रवाना हो रहे हैं.
सज गया पिकनिक स्पॉट :
जिले में नये साल के जश्न को लेकर हृदय स्थली श्यामा सरोवर पार्क को मनोरंजन सामग्रियों से लैस किया गया. झूला, ब्रेक डांस, तारामांझी, मिक्की माउस के साथ-साथ पार्क में नौका बिहार की भी मनोरम व्यवस्था की गयी है. इसके साथ ही गिरिहिंडा पहाड़ पर भगवान शिव मंदिर के ईद-गिर्द भी लोग पहाड़ी चोटी से शहर के मनोरम नजारे और पिकनिक का मजा ले सकेंगे.
वहीं शहर के खांड पर पहाड़ी पर भेज और नॉनवेज खाने को लेकर एक दिन पहले ही लोग जगह चिन्हित करने में आपाधापी की. प्रत्येक वर्ष युवक पहाड़ की ऊंची चोटी पर बिजली ले जाकर संगीत की धुन में नृत्य का लुत्फ लेते हैं. इसके साथ धर्मस्थली मटोखर शरीफ के समक्ष लोग पहुंच कर पूजा अर्चना के साथ-साथ नये वर्ष का जश्न मनाने की इच्छा की पूर्ति करते हैं.
सजाये गये होटल :
नये वर्ष में युवा दंपति के साथ-साथ प्रेमी युगल भी इस मौके का भरपूर आनंद उठाना चाहते हैं. वैसे में प्यार भरी मधुर बातों के जरिये विचारों का आदान-प्रदान और जायके घर भोजन का लुत्फ उठा सके इसके लिए रेस्तरां और ढाबों को विशेष रूप से सजाया गया है. नये वर्ष के जश्न में कोई खलल न हो जाये.
इसको लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद दिख रहे हैं. सभी पिकनिक स्पॉट पर सादे लिबास में पुरुष और महिला सुरक्षा कर्मी तैनात होंगे, जबकि दंडाधिकारी, मेडिकल टीम और कंट्रोल रूम की भी स्थापना की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें