14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाकपा साम्राज्यवादी सोच के खिलाफ चलायेगी मुहिम

शेखपुरा : देश में व्याप्त सामराज्यवादी सोच के खिलाफ भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी देश व्यापक मुहिम छेड़ेगी. इस आशय की घोषणा शनिवार को यहां पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर किया गया. स्टेशन रोड स्थित भाकपा के पार्टी कार्यालय कॉमरेड कार्यालय शर्मा भवन में पार्टी का 90 वां स्थापना दिवस मनाया गया. राज्य कार्यकारिणी के […]

शेखपुरा : देश में व्याप्त सामराज्यवादी सोच के खिलाफ भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी देश व्यापक मुहिम छेड़ेगी. इस आशय की घोषणा शनिवार को यहां पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर किया गया. स्टेशन रोड स्थित भाकपा के पार्टी कार्यालय कॉमरेड कार्यालय शर्मा भवन में पार्टी का 90 वां स्थापना दिवस मनाया गया.

राज्य कार्यकारिणी के सदस्य मोहन प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में राज्य कार्यकारी मंडल के अखिलेश कुमार सिंह, जिला सचिव प्रभात कुमार पांडेय, चंद्रभूषण प्रसाद, प्रो. रविंद्र प्रसाद सिंह, सीताराम मांझी, विधानसभा प्रत्याशी कृष्णनंदन यादव, राजेंद्र प्रसाद उर्फ राजेश्वरी सिंह, राजेंद्र प्रसाद, कैलाश दास सहित बड़ी संख्या में पार्टी के सदस्य मौजूद थे.
बहु प्रचारित इस स्थापना दिवस पर पार्टी नेताओं ने राज्य तथा केंद्र सरकार की जम कर आलोचना की. नेताओं ने आरोप लगाया कि दुनिया से साम्राज्यवादी ताकतों के खात्मा के बाद भी अभी तक वह लोग समाप्त होना बाकी है. गरीब, दबे-कुचले पर अत्याचार अभी तक बंद नहीं हुए है.
शासन सत्ता हमेशा गरीब मजदूर और किसानों के विरुद्ध नीतियां बना कर एक बड़े वर्ग को सताने का लगातार काम कर रहा है. इसके उलट भाकपा स्थापना दिवस के दिन से ही मजदूर और किसानों के हक की लड़ाई में लगा हुआ है तथा दुनिया में इन सभी को इज्जत और सम्मान देने के लिए सतत प्रयत्नशील है.
स्थापना दिवस के अवसर पर पार्टी नेताओं ने स्थानीय स्तर पर मनरेगा,खाद्य सुरक्षा योजना, सामाजिक सुरक्षा के तहत पेंशन आदि ने राशि में गड़बड़ी तथा गरीबों को इससे वंचित रखने को लेकर आंदोलन करने का निर्णय लिया गया.
पार्टी के स्थापना दिवस पर कई राजनैतिक प्रस्ताव पारित किये जाने के साथ-साथ सरकार की नीतियों की जम कर आलोचना की.
स्थापना दिवस के अवसर पर पार्टी कार्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया. स्थापना दिवस को लेकर यहां पार्टी कार्यालय में दिन भर जश्न का माहौल बना रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें