7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छापेमारी में शराब भट्ठियां ध्वस्त

शेखपुरा : अवैध शराब निर्माण का मुख्य गढ माना जाने वाला व जिला मुख्यालय से महज कुछ ही दुरी पर स्थित मुरारपुर गांव से सटे टाटी नदी के किनारे एक बार फिर छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान वहां सैकड़ों की संख्या में संचालित शराब भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया गया. रविवार की अहले सुबह […]

शेखपुरा : अवैध शराब निर्माण का मुख्य गढ माना जाने वाला व जिला मुख्यालय से महज कुछ ही दुरी पर स्थित मुरारपुर गांव से सटे टाटी नदी के किनारे एक बार फिर छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान वहां सैकड़ों की संख्या में संचालित शराब भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया गया.

रविवार की अहले सुबह से घंटों तक चलाये गये छापेमारी अभियान केे दौरान वहां पूरा क्षेत्र पुलिस छावनी में तब्दील रहा. एसडीपीओ परशुराम सिंह एवं पुलिस इंसपेक्टर किशोरी महतो के नेतृत्व में चलाये गये अभिायन के दौरान टाउन थाना पुलिस के अलावे कोरमा, चेवाडा़, महुली,कसर,सिरारी, हथियावां एवं अरियरी थाना पुलिस ने हिस्सा लिया. छापेमारी करने गयी पुलिस टीम ने टाटी नदी के किनारे बन रही अवैध शराब की दर्जनों भट्ठीयों को ध्वस्त कर दिया.

इस दौरान पुलिस बल एवं अधिकारीयों को देखते अवैध शराब कारोवारी वहां से भाग निकले एवं छापेमारी के दौरान कोई भी कारोबारी को दबोचा नही जा सका. जबकि इस दौरान वहां बड़ी तादाद में निर्मित छोटे एवं बडे़ शराब भट्ठियों को ध्वस्त किया. इस दौरान हजारों लीटर अर्द्धनिर्मित शराब तथा सैकड़ों टीन में भरे छोवा को बहा दिया गया. इसके अलावे बड़ी मात्रा में शराब निर्माण के उपकरणों को बरामद कर लिया गया.

छापेमारी करने गए अधिकारियों ने जब जमीन के अन्दर अवैध शराब से भरे बडे़ बडे़ टैंक को देखा तब भौचक रह गए और नगर परिषद शेखपुरा की जेसीवी मशीन मंगाकर जमीन के अंदर गाड़ कर रखे गए दर्जनों अवैध शराब के नाद एवं घड़े को ध्वस्त कर दिया. इधर अवैध शराब के खिलाफ टाउन थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने भी सुदासपुरा गांव में सघन छापेमारी कर तीन कारोबारियों को रंगे हाथ धर दबोचा.

थानाअध्क्ष ने बताया की कारोबार में संलिप्त सुदासपुर गांव के अखलेश प्रसाद रवि कुमार एवं जमालपुर टोले के गोरे चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया इस दौरान करीब 150 सौ लीटर को भी जप्त कर लिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें