15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभिव्यक्ति के नाम पर किसी की भावना को आहत न करें

शेखपुरा : जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर किसी की भावना आहत नहीं करना चाहिए. साथ आलोचना की जद में आये व्यक्तियों को भी सहृदयता से उस अभिव्यक्ति को ग्राह्य करने की सलाह दी. जिलाधिकारी सोमवार को यहां राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे. […]

शेखपुरा : जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर किसी की भावना आहत नहीं करना चाहिए. साथ आलोचना की जद में आये व्यक्तियों को भी सहृदयता से उस अभिव्यक्ति को ग्राह्य करने की सलाह दी. जिलाधिकारी सोमवार को यहां राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे.

समाहरणालय के श्री कृष्ण सभागार में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता में कार्टून तथा व्यंग्य चित्रों की भूमिका विषयक विचार गोष्ठी आयोजित की गयी. समारोह में अपर समाहर्ता जवाहर प्रसाद सिन्हा, सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी योगेंद्र कुमार लाल, कोषागार पदाधिकारी शशिकांत आर्य, अल्पसंख्यक पदाधिकारी रतन कुमार, कल्याण पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार, दिवाकर दास, घनश्याम दास सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी, प्रेस मीडिया से जुड़े लोग तथा गणमान्य लोग मौजूद थे.
समारोह की शुरुआत करते हुए जिला सूचना व जनसंपर्क पदाधिकारी योगेंद्र कुमार लाल ने इस साल प्रेस दिवस मनाये जाने के उद्देश्य तथा विषय के बारे में जानकारी दी. समारोह के माध्यम से प्रेस परिषद् के निर्णयों के आलोक में महान कार्टूनिस्ट आर.के. नारायणन तथा व्यंग्यात्मक चित्र की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए इस विद्या को स्थानीय स्तर पर निखारने के लिए विद्यालयों में इस क्विज प्रतियोगिता आयोजित करने की भी घोषणा की.
समारोह में जिलाधिकारी ने अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की सीमाओं की चर्चा की तथा संविधान के इस मौलिक अधिकारों का प्रयोग वैमनस्य फैलाने में नहीं करने की अपील की. इस विद्या के लिए हमें अभी मुख्यत: राजनीतिक विषयों पर ही कार्टून बनाये जाते हैं. परंतु इस विद्या का प्रयोग विकास से जुड़े कार्यों में भी होना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें